LIC Kanyadan Policy बिजनेस डेस्क, इंदौर। देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के लिए कई निवेश योजनाएं चलाई जाती है। इससे भविष्य में निवेशकों को मोटा फंड में मिलता है। एलआईसी की कई ऐसे ही योजनाएं भी है, जिसमें निवेश कर आप बच्चों की पढ़ाई और बेटी की शादी के खर्च की टेंशन दूर कर सकते हैं। ऐसी ही एक योजना के बारे में हम आपके यहां बताने जा रहे हैं।
बीमा कंपनी द्वारा LIC कन्यादान पॉलिसी चलाई जाती है, जिसमें आप अपनी बेटी का भविष्य सिक्योर कर सकते हैं।
LIC कन्यादान पॉलिसी में आपको प्रतिदिन 121 रुपए निवेश करना होंगे। मैच्योरिटी अवधि 25 साल की है यह पूरा होने के बाद आपको एक मुश्त 27 लाख रुपए मिलेंगे
इस पॉलिसी का मेच्योरिटी पीरियड 13 से 25 वर्ष के हैं। यदि आप 121 रुपये की बजाय 75 रुपये रोजाना भी निवेश करते हैं, तो आप हर माह 2250 रुपए जमा कर सकेंगे और मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद आपको 14 लाख रुपये मिलेंगे। आप निवेश की राशि को घटा-बढ़ा भी सकते हैं।
LIC कन्यादान पॉलिसी इनकम टैक्स एक्ट 1961 के क्षेत्र 80C के दायरे में आती है। यानी आपको स्कीम में डेढ़ लाख रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ मिल सकता है।
यदि पॉलिसी होल्डर की मैच्योरिटी पीरियड होने से पहले असमय मौत हो जाती है, तो परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपए तक दिए जाते हैं और परिवार को प्रीमियम का भी भुगतान नहीं करना पड़ता।