बिजनेस डेस्क, इंदौर। Beneficial Investment: सीए जय नागपाल के मुताबिक, निवेश असल में आपके पैसे को बढ़ाने और समय के साथ बेहतर रिटर्न पाने का तरीका है। इसके अलावा कुछ और कारण भी होते हैं कि हमें निवेश करना चाहिए। जैसे निष्क्रिय पड़े धन से कमाई करना, भावी जीवन के लक्ष्य पूरे करने के लिए फंड जुटाना और मुद्रास्फीति से अपने धन का मूल्य कम होने से रोकना और उसमें वृद्धि के प्रयास करना। असल में मुद्रास्फीति वह दर है, जिसके कारण जीवन यापन की लागत बढ़ जाती है। जैसे आज जो 100 रुपये का मूल्य है, भविष्य में वह कम होगा। यानी भविष्य में उससे उसी मात्रा में वस्तु या सेवा नहीं खरीदी जा सकेगी, जो आज खरीदी जा सकती है।
हम अगले 20 वर्ष के लिए 6 प्रतिशत की दर से मुद्रास्फीति मान लें, तो आज के 100 रुपये की जगह 2044 में उन्हीं वस्तुओं के लिए 321 रुपये की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में निवेश योजना बनाते समय मुद्रास्फीति पर भी विचार करते हुए अपने निवेश को प्लान करें और माध्यम चुने। निवेश पर रिटर्न मुद्रास्फीति की दर से ऊपर होना चाहिए। इसलिए विश्लेषण करते हुए बेहतर माध्यमों और विकल्पों का चयन करें व जोखिम का भी ध्यान रखें। ऐसा नहीं हो कि क्षमता से अधिक जोखिम लें और भविष्य में आप पूंजी बढ़ाने की बजाय अपनी मूल पूंजी भी गवां दें।
ऐसे में जरूरी है कि मिश्रित माध्यमों में निवेश करें। साथ ही विशेषज्ञ की सलाह लेकर लंबी अवधि के लिए योजना बनाएं। निवेश करते समय इंटरनेट मीडिया पर मिलने वाली राय से बचते हुए विशेषज्ञों की बात मानें। पिछले कुछ समय से मार्केट को लेकर बड़ी संख्या में लोग इंटरनेट मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।