बिजनेस डेस्क, इंदौर। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक बार फिर किफायती ग्राहकों के लिए धमाकेदार प्लान पेश किया है। BSNL ने 249 रुपये का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें ग्राहकों को कम कीमत में कॉलिंग, डेटा और ओटीटी एंटरटेनमेंट का जबरदस्त कॉम्बिनेशन मिल रहा है। कंपनी ने इस प्लान की जानकारी अपने आधिकारिक X हैंडल पर साझा की है।
इस प्लान की सबसे खास बात इसकी 45 दिन की लंबी वैधता है। आमतौर पर निजी कंपनियां 28 दिनों की वैधता वाले प्लान पर ज्यादा चार्ज करती हैं। BSNL ने कम दाम में ज्यादा फायदा दिया है।
Jio, Airtel और Vi जैसे निजी खिलाड़ियों के मुकाबले BSNL ने फिर से खुद को बजट-फ्रेंडली विकल्प के रूप में पेश किया है। बाकी कंपनियां छोटे वैधता वाले प्लान और महंगे रेट पर रिचार्ज देती हैं। BSNL कम कीमत में लंबे समय तक चलने वाला प्लान देकर एक बार फिर ग्राहकों का भरोसा जीतने की कोशिश में है।
BSNL ने अपने 5G नेटवर्क को लेकर भी संकेत दिए हैं। हालांकि लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी का दावा है कि तेज स्पीड वाला 5G इंटरनेट जल्द भारत में पेश किया जाएगा। इससे BSNL के सस्ते और तेज प्लान्स और भी ज्यादा आकर्षक हो सकते हैं।