नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: कई देशों से अमेरिका के व्यापार करार होने के बाद डालर की तेजी ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग को कमजोर कर दिया है। शुक्रवार शाम तक कामेक्स पर सोना वायदा 6 डालर और घटकर 3294 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इससे इंदौर मार्केट में सोने की कीमतों में मंदी का क्रम जारी रहा। सोना केडबरी 200 रुपये घटकर 98,800.00 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में चांदी में नीचे दामों पर लेवाली आने के कारण चांदी वायदा बढ़कर 36.74 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। हालांकि इंदौर मार्केट में चांदी में हाजिर में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने से कीमतें स्थिर रहीं। चांदी चौरसा गुरुवार के बंद भाव 1,11,800.00 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही।
.फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के फैसले और अमेरिकी व्यापार कदमों से जुड़े नीतिगत निर्णयों के कारण डालर को बल मिल रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करके टैरिफ कार्रवाई को और तेज कर दिया।
यह भी पढ़ें: कहीं AI न खा ले आपकी नौकरी! Microsoft ने बताया किन 40 जॉब्स पर मंडरा रहा सबसे ज्यादा खतरा कौन सी सेफ, देंखे लिस्ट
चांदी चौरसा 1,12,000.00रुपये , टंच 1,12,100.00 रुपये।
सोना स्टैंडर्ड 1,00,800.00 रुपये से 1,00,750.00 रुपये।