कहीं AI न खा ले आपकी नौकरी! Microsoft ने बताया किन 40 जॉब्स पर मंडरा रहा सबसे ज्यादा खतरा कौन सी सेफ, देंखे लिस्ट
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की यह रिपोर्ट कर्मचारियों और नीति निर्माताओं के लिए एक चेतावनी है कि (Artificial Intelligence) AI के युग में निरंतर सीखना और ...और पढ़ें
Publish Date: Sat, 02 Aug 2025 07:38:24 AM (IST)Updated Date: Sat, 02 Aug 2025 07:43:22 AM (IST)
Microsoft ने लिस्ट जारी कर बताया किन 40 नौकरियों को AI से है सबसे ज्यादा खतरा।HighLights
- AI क्रांति: नौकरी बाजार में बदलाव।
- AI से खतरे में 40 नौकरियां।
- Microsoft ने जारी की लिस्ट।
एजेंसी, दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव ने वैश्विक नौकरी बाजार में हलचल मचा दी है। माइक्रोसॉफ्ट की एक हालिया रिपोर्ट ने 40 ऐसी नौकरियों की सूची जारी की है, जिन पर AI का सबसे ज्यादा असर पड़ सकता है, साथ ही 40 ऐसी नौकरियां भी बताई हैं, जो फिलहाल AI से सुरक्षित हैं। यह अध्ययन 200,000 से अधिक माइक्रोसॉफ्ट बिंग कोपायलट इंटरैक्शंस के विश्लेषण पर आधारित है, जो AI की कार्यक्षमता और नौकरी के कार्यों के बीच ओवरलैप को मापता है। यह रिपोर्ट न केवल नौकरी बाजार की बदलती गतिशीलता को दर्शाती है, बल्कि कर्मचारियों को भविष्य के लिए तैयार होने की सलाह भी देती है।
AI से सबसे ज्यादा खतरे में ये नौकरियां
- इंटरप्रेटर और ट्रांसलेटर
- इतिहासकार
- पैसेंजर अटेंडेंट्स
- सर्विस सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स
- राइटर और ऑथर्स
- कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव्स
- CNC टूल प्रोग्रामर्स
- टेलीफोन ऑपरेटर्स
- टिकट एजेंट्स और ट्रैवल क्लर्क्स
- ब्रॉडकास्ट अनाउंसर और रेडियो DJs
- ब्रोकरेज क्लर्क्स
- फार्म और होम मैनेजमेंट एजुकेटर्स
- टेलीमार्केटर्स
- कंसीयर्ज
- पॉलिटिकल साइंटिस्ट्स
- न्यूज़ एनालिस्ट्स, रिपोर्टर्स, जर्नलिस्ट्स
- मैथमेटिशियन
- टेक्निकल राइटर्स
- प्रूफरीडर और कॉपी मार्कर्स
- होस्ट और होस्टेसेज़
- एडिटर्स
- बिजनेस टीचर्स (पोस्ट ग्रेजुएट)
- पब्लिक रिलेशन स्पेशलिस्ट्स
- डेमोंस्ट्रेटर और प्रोडक्ट प्रमोटर्स
- एडवर्टाइजिंग सेल्स एजेंट्स
- न्यू अकाउंट्स क्लर्क्स
- स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट्स
- काउंटर और रेंटल क्लर्क्स
- डेटा साइंटिस्ट्स
- पर्सनल फाइनेंशियल एडवाइजर
- आर्काइविस्ट्स
- इकोनॉमिक्स टीचर्स (पोस्ट ग्रेजुएट)
- वेब डेवलपर्स
- मैनेजमेंट एनालिस्ट्स
- जियोग्राफर्स
- मॉडल्स
- मार्केट रिसर्च एनालिस्ट्स
- पब्लिक सेफ्टी टेलीकम्युनिकेटर्स
- स्विचबोर्ड ऑपरेटर्स
- लाइब्रेरी साइंस टीचर्स (पोस्ट ग्रेजुएट)
ऊपर दी गई लिस्ट को देखें तो ये क्लियर है कि AI का सबसे ज्यादा असर उन्हीं नौकरियों पर है जो चैटबॉट्स जैसे ChatGPT और Gemini सबसे अच्छे से कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अनुवादक और लेखक जैसे पेशे AI टूल्स जैसे कोपायलट और चैटजीपीटी से प्रभावित हो रहे हैं, जो तेजी से सामग्री निर्माण और भाषा अनुवाद कर सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इन क्षेत्रों में कर्मचारियों को AI साक्षरता और रचनात्मक कौशल विकसित करने की आवश्यकता है।
![naidunia_image]()
ये नौकरियां हैं AI से सुरक्षित
- ड्रेज ऑपरेटर्स
- ब्रिज और लॉक टेंडर्स
- वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट ऑपरेटर्स
- फाउंड्री मोल्ड और कोर मेकर्स
- रेल-ट्रैक लेइंग और मेन्टेनेन्स इक्विपमेंट ऑपरेटर्स
- पाइल ड्राइविंग ऑपरेटर्स
- फ्लोर सैंडर्स और फिनिशर्स
- ऑर्डरलीज़
- मोटरबोट ऑपरेटर्स
- लॉगिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर्स
- पेविंग, सरफेसिंग और टैम्पिंग इक्विपमेंट ऑपरेटर्स
- मेड्स और हाउसकीपिंग क्लीनर्स
- राउस्टअबाउट्स, ऑयल और गैस
- रूफर्स
- गैस कंप्रेसर और गैस पंपिंग स्टेशन ऑपरेटर्स
- हेल्पर्स – रूफर्स
- टायर बिल्डर्स
- सर्जिकल असिस्टेंट्स
- मसाज थेरेपिस्ट्स
- ऑप्थाल्मिक मेडिकल टेक्नीशियंस
- इंडस्ट्रियल ट्रक और ट्रैक्टर ऑपरेटर्स
- फायरफाइटर्स के सुपरवाइज़र
- सीमेंट मेसन्स और कंक्रीट फिनिशर्स
- डिशवॉशर्स
- मशीन फीडर्स और ऑफबियरर्स
- पैकेजिंग और फिलिंग मशीन ऑपरेटर्स
- मेडिकल इक्विपमेंट प्रिपेरर्स
- हाइवे मेन्टेनेन्स वर्कर्स
- हेल्पर्स – प्रोडक्शन वर्कर्स
- प्रोस्थोडॉन्टिस्ट्स
- टायर रिपेयरर्स और चेंजर्स
- शिप इंजीनियर्स
- ऑटोमोटिव ग्लास इंस्टालर्स और रिपेयरर्स
- ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन्स
- प्लांट और सिस्टम ऑपरेटर्स (अन्य सभी)
- एंबाल्मर्स
- हेल्पर्स – पेंटर्स, प्लास्टरर्स
- हैज़र्डस मटेरियल रिमूवल वर्कर्स
- नर्सिंग असिस्टेंट्स
- फ्लेबोटोमिस्ट्स
ये नौकरियां AI की वर्तमान सीमाओं के कारण सुरक्षित मानी जा रही हैं, क्योंकि रोबोटिक्स अभी तक मानव की तरह जटिल शारीरिक कार्यों को पूरी तरह दोहरा नहीं पाया है। हालांकि, भविष्य में रोबोटिक्स के विकास से इन क्षेत्रों पर भी असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: रूस के पास तैनात होंगी अमेरिकी परमाणु पनडुब्बियां! दोनों देशों के बीच बढ़ सकता है तनाव