
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को देर रात कॉमेक्स पर सोना वायदा 8 डॉलर और घटकर 3274 डॉलर प्रति औंस और चांदी वायदा स्थिर 35.98 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इधर, भारतीय सराफा बाजार में गहनों में कारोबार बेहद सुस्त बना हुआ है। इसके चलते ज्वैलर्स भी आवश्यकता पूर्ति हेतु खरीदारी कर रहे हैं। वहीं बड़े निवेशक भी ऊंचे दामों की वजह से खरीदारी में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं, जिससे सोने के बढ़ते दामों में रुकावट आई है।
शनिवार को सोना 96,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। वहीं चांदी में कुछ मुनाफा वसूली की बिकवाली जारी रहने से आंशिक घटकर 1,04,800 रुपये प्रति किलो रह गई। ज्वैलर्स का मानना है कि ईरान-इजराइल युद्ध भले ही फिलहाल रुक गया हो, लेकिन सटोरिये पुन: युद्ध होने का अनुमान लगा रहे हैं, जिसके चलते कई बड़े ज्वैलर्स सोने की बिकवाली में भी ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं।
सोना केडबरी रवा नकद में 96,700, सोना (आरटीजीएस) 98,200, सोना 22 कैरेट 90,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। शुक्रवार को सोना 97,700 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 1,04,800, चांदी आरटीजीएस 1,06,800, चांदी टंच 1,05,100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1160 रुपये प्रति नग बिका। शुक्रवार को चांदी 1,04,900 रुपये पर बंद हुई थी। उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड 96800, सोना रवा 96700, चांदी पाट 105300, चांदी टंच 105200, सिक्का 1200 रुपये प्रति नग है। वहीं, रतलाम में चांदी चौरसा 107000, टंच 107100, सोना स्टैंडर्ड 98200 से 98150 रुपये। (आरटीजीएस भाव) है।
भोपाल में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 97,470 रुपये है।
दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 97,570 रुपये है।
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 97,420 रुपये है।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 97,420 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
जयपुर, कोलकाता ,अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,07, 800 रुपये चल रही है।
चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,17,800 रुपये।
भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,07,800 रुपए ट्रेंड कर रही है।