
बिजनेस डेस्क। घरेलू कमोडिटी बाजार में शुक्रवार, 9 जनवरी को सोना और चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। कमजोर डॉलर, मजबूत स्पॉट डिमांड और वैश्विक स्तर पर जारी भू-राजनीतिक तनावों के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में कीमती धातुओं की ओर रुख किया। इसका असर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरेलू सर्राफा बाजार तक साफ नजर आया। विशेषज्ञों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय अस्थिरता के चलते आने वाले दिनों में भी सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।
शुक्रवार को MCX पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,38,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। वहीं मार्च डिलीवरी वाली चांदी में 0.72 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया और इसका भाव 2,45,072 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। बाजार में मजबूत खरीदारी से दोनों धातुओं को समर्थन मिला।
डॉलर इंडेक्स 99.99 के स्तर तक पहुंचने के बाद मुनाफावसूली के चलते नीचे आया। डॉलर में कमजोरी से विदेशी निवेशकों के लिए बुलियन सस्ता हुआ, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने को समर्थन मिला। फरवरी फ्यूचर्स वाला अमेरिकी सोना करीब 0.30 प्रतिशत चढ़ा। वैश्विक अनिश्चितता और जियो-पॉलिटिकल टेंशन सोने के लिए मजबूत आधार बने हुए हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा वैश्विक हालात में सोना सुरक्षित निवेश बना रहेगा। हालांकि कीमतों में तेजी के साथ मुनाफावसूली का दबाव भी दिख सकता है, इसलिए निवेशकों को सतर्कता के साथ फैसला लेने की सलाह दी जा रही है।