
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में इंटरेस्ट रेट में कटौती पर दांव कम करने से डॉलर में लगातार तेजी आ रही है। शुक्रवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले करीब एक रुपये कमजोर हुआ है, जिसके चलते निवेशकों का ध्यान बुलियन मार्केट में कम देखे जाने से बढ़ते बाजार में रुकावट आई है।
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर शाम तक कामेक्स पर चांदी वायदा 232 सेंट घटकर 48.67 डॉलर प्रति औंस और सोना वायदा 34 डॉलर घटकर 4033 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इसका असर भारतीय बाजारों में केवल चांदी पर देखने को मिला। जबकि सोने के दाम गुरुवार के बंद दामों पर स्थिर रहे। इंदौर में चांदी चौरसा 3500 रुपये घटकर 1,54,300.00 रुपये प्रति किलो रह गई।
वहीं सोना केडबरी 125000 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। दरअसल, सोने के गहनों में सीमित रूप से वैवाहिक सीजन वालों की पूछताछ बनी हुई है। इसके चलते ज्वेलर्स दाम घटाने के पक्ष में नहीं देखे गए। ज्वेलर्स का कहना है कि विदेश में सोने में नुकसान कुछ हद तक सीमित रहा क्योंकि ग्लोबल टेक्नोलाजी स्टॉक्स में भारी गिरावट, ज्यादा वैल्यूएशन की चिंताओं के कारण, ट्रेडर्स को सेफ हेवन की ओर ले गई। जापान में ज्यादा फिस्कल खर्च की चिंताओं ने भी कुछ सपोर्ट दिया।
सोने और दूसरे नान-यील्डिंग एसेट्स में नुकसान डॉलर के मजबूत होने की वजह से हुआ, क्योंकि निवेशकों ने इस बढ़ते भरोसे के बीच ग्रीनबैक को पसंद किया कि फेड दिसंबर में रेट्स में कोई बदलाव नहीं करेगा। सितंबर के लिए उम्मीद से ज्यादा मजबूत नॉनफार्म पेरोल्स डेटा ने इस सोच को और मजबूत किया।
कामेक्स पर सोना वायदा बढ़कर 4033 डॉलर तक जाने के बाद ऊपर में 4088, नीचे में 4022 डॉलर प्रति औंस और चांदी 48.67 डॉलर तक जाने के बाद ऊपर में 50.82 डॉलर और नीचे में 48.64 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
रतलाम सराफा: चांदी चौरसा 156000, टंच 156100, सोना स्टैंडर्ड 126700 से 126650 रुपये। (आरटीजीएस भाव)
उज्जैन सराफा: सोना स्टैंडर्ड 125100, सोना रवा 125000, चांदी पाट 154600, चांदी टंच 154500, सिक्का 1800
यह भी पढ़ें: UIDAI का नया आधार ऐप: अब होटल में नहीं देनी होगी फोटोकॉपी, ऑफलाइन होगा वेरिफिकेशन जानें सभी फीचर्स
इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 125000 सोना (आरटीजीएस) 126200, सोना 22 कैरेट 112200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। गुरुवार को सोना 125000 रुपये पर बंद हुआ। चांदी चौरसा 154300, चांदी आरटीजीएस 154200, चांदी टंच 154400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1900 रुपये प्रति नग बिका। गुरुवार को चांदी 157800 रुपये पर बंद हुई थी।