बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए 1 जुलाई 2025 से सभी सेविंग्स अकाउंट्स पर न्यूनतम औसत बैलेंस (Minimum Average Balance - MAB) नहीं रखने पर लगने वाले पेनल्टी चार्ज को पूरी तरह खत्म कर दिया है। खास तौर पर यह फैसला महिलाओं, किसानों और निम्न आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे बैंकिंग सेवाओं का सरल और समावेशी उपयोग उन लोगों को मिल सके।
इस पहल के साथ PNB सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा बैंक बन गया है जिसने यह शुल्क माफ किया है। इससे पहले केनरा बैंक ने यह कदम उठाया था और सभी प्रकार के सेविंग्स खातों पर औसत मासिक बैलेंस (AMB) की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी। केनरा बैंक का निर्णय वेतन खाता, बचत खाता और एनआरआई सेविंग्स खातों सहित सभी पर लागू होता है।
हालांकि, PNB द्वारा एसएमएस अलर्ट और एटीएम ट्रांजैक्शन से जुड़े शुल्क अभी भी यथावत रहेंगे। बैंक एसएमएस अलर्ट के लिए मामूली शुल्क लेता है जो रीयल-टाइम लेनदेन और खाता गतिविधियों की जानकारी देता है। वहीं, PNB डेबिट कार्ड पर हर महीने PNB एटीएम से पांच निशुल्क लेन-देन की सुविधा देता है। प्रत्येक अतिरिक्त लेन-देन पर ₹23 का शुल्क लिया जाता है। इस फैसले से करोड़ों खाताधारकों को राहत मिलने की उम्मीद है, खासकर उन लोगों को जो न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने में कठिनाई महसूस करते हैं।
इसे भी पढ़ें... Investment Tips: सोना, शेयर और प्रॉपर्टी… हर निवेश माध्यम के लाभ भी हैं और जोखिम भी