बिजनेस डेस्क, इंदौर। Stock Market: वित्त सलाहकार अमनदीपसिंह सासन के मुताबिक, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट में यह बात तो बिल्कुल सच है कि पैसे से पैसा बनता है। हम स्टाक मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं और पैसा लंबी अवधि में एप्रिशिएट होता है और हमें रिटर्न मिलता है। मगर हम में से ज्यादातर रिटेल इन्वेस्टर्स को नुकसान भी देखना पड़ता है, क्योंकि हम बिना कोई विश्लेषण के अपने दोस्त, रिश्तेदार या टेलीग्राम ग्रुप में जो मैसेज आते हैं, उनके स्टॉक टिप्स पर भरोसा कर हम इन्वेस्टमेंट करते हैं और हमें फायदे के बजाय नुकसान हो जाता है।
यदि आपको स्टॉक मार्केट से पैसा बनाना है तो उसके लिए सबसे पहले उस कंपनी के फंडामेंटल्स के बारे में जानकारी लेनी चाहिए। निवेश के लिए अपने विजन को लाॅन्ग टर्म रखना चाहिए, तो हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। ताजा सर्वे के अनुसार यह देखा गया है कि आज भी 95 प्रतिशत लोग शेयर मार्केट में डेली ट्रेडिंग करते हैं, जिसकी वजह से वे काफी नुकसान में चले जाते हैं और फिर उसे लाॅस को कवर करने के लिए और पैसा लगाते हैं। ऐसे लोग जो रोज पैसा कमाना तो चाहते हैं, लेकिन कंपनी के फंडामेंटल्स या उसके बारे में किसी प्रकार की कोई रिसर्च नहीं करते हैं।
ऐसे लोगों को इस मार्केट में निवेश के मामले थोड़ा सतर्क रहना चाहिए। लंबे समय के लिए निवेश करने वाले कंपनियों को समझकर अच्छे स्टाक चुनकर निवेश करेंगे तो जोखिम बहुत कम रह जाता है। जब भी कोई निवेश करें तो विशेषज्ञों की राय जरूर लें, ताकि सही जगह पैसा लगे और नुकसान भी नहीं उठाना पड़े। कही-सुनी बातों पर भरोसा न करें और समय-समय पर प्रॉफिट बुक करते रहें। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव तय करती है कि निवेशक को मुनाफा होगा या फिर घाटा होगा।