Government Bond: इस तरह सीधे करें सरकारी बॉन्ड में निवेश, बेहतर है ये ऑप्शन
सरकारी बॉन्ड को जोखिम मुक्त माना जाता है। इसमें धन की स्थिरता का वादा सरकार की ओर से किया जाता है। साथ ही इसमें अच्छा रिटर्न भी मिलता है।सरकारी बॉन्ड ...और पढ़ें
Publish Date: Wed, 10 Jul 2024 04:30:11 PM (IST)Updated Date: Wed, 10 Jul 2024 04:44:04 PM (IST)
सरकारी बॉन्ड में निवेश (प्रतीकात्मक तस्वीर)HighLights
- इन्हें ट्रेजरी डायरेक्ट वेबसाइट या ब्रोकर से खरीदा जा सकता है।
- अन्य इंवेस्टमेंट विकल्पों की तुलना में सरकारी बाॅन्ड बेहतर।
- इस बॉन्ड में कई लोग और कंपनियां अपना पैसा निवेश करती हैं।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। Government Bond: रिजर्व बैंक ने रिटेल निवेशकों को आरबीआइ रिटेल डायरेक्ट स्कीम (आरडीएस) के माध्यम से सीधे सरकार बॉन्ड में निवेश की अनुमति दी हुई है। इन्हें ट्रेजरी डायरेक्ट वेबसाइट या ब्रोकर से खरीदा जा सकता है। इस स्कीम में कम से कम दस हजार रुपये का निवेश करना होगा। निवेश की अधिकतम सीमा दो करोड़ रुपये है। एफडी जैसे अन्य इंवेस्टमेंट विकल्पों की तुलना से सरकारी बॉन्ड निवेश के लिए काफी बेहतर है।
बढ़ेंगी बॉन्ड की कीमतें
इसमें जोखिम कम और अच्छा रिटर्न मिलता है। इसमें बाजार की तुलना में जोखिम की आशंका कम है। इसलिए यह निवेशक दो-तीन साल के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो डायनेमिक बॉन्ड फंड और दस साल की अवधि वाले गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश कर सकते हैं। अगले कुछ महीनों में दस साल की बेंचमार्क बॉन्ड की यील्ड सात प्रतिशत या इससे भी नीचे आ सकती है। बॉन्ड की कीमत बढ़ेगी, जिससे निवेशकों को फायदा होगा।
निवेशक इसे मानते हैं सुरक्षित
इस बॉन्ड में विभिन्न लोग और कंपनियां अपना पैसा निवेश करती हैं, जिसके माध्यम से सरकार अपने खर्चों को पूरा करने का काम करती है। सरकारी बॉन्ड में निवेश करते समय निवेशक अपना पैसा सुरक्षित मानते हैं, इसलिए ज्यादातर कंपनियां अपना पैसा सरकारी बॉन्ड में निवेश करती हैं। इसके बाद पूर्व निर्धारित अवधि के बाद निवेशकों को सरकारी ब्याज दरों के अनुसार ब्याज सहित पैसा लौटा दिया जाता है।
डिस्क्लेमर
यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।