बिजनेस डेस्क, इंदौर। जागरण प्रकाशन लिमिटेड के डिजिटल विंग जागरण न्यू मीडिया ने अपने अंग्रेजी न्यूज प्लेटफॉर्म को एक नए, स्वतंत्र और प्रीमियम डेस्टिनेशन के रूप में लॉन्च कर दिया है। इस बदलाव के तहत TheDailyJagran.com को एक नई पहचान और दिशा मिली है, जिसका उद्देश्य आधुनिक भारतीय पाठकों को एक स्मार्ट, तेज और विश्वसनीय न्यूज प्लेटफॉर्म प्रदान करना है।
TheDailyJagran.com का नया रूप जागरण की उस विरासत को आगे बढ़ाता है, जो दशकों से भरोसे और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जानी जाती रही है। यह वेबसाइट अब एक स्वतंत्र प्लेटफॉर्म के रूप में वेरिफाइड न्यूज, इनसाइटफुल एनालिसिस और निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ समाचार पाठकों के सामने रखेगी।
COO गौरव अरोड़ा ने इस लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कहा कि TheDailyJagran.com हमारी अंग्रेजी भाषी ऑडियंस को बेहतर अनुभव देने की दिशा में एक ठोस कदम है। यह सिर्फ एक वेबसाइट नहीं, बल्कि एक विश्वसनीय, युवा और बोल्ड मीडिया ब्रांड की शुरुआत है।
TheDailyJagran.com को अत्याधुनिक तकनीकों Next.js 14, Tailwind CSS और Enhanced Core Web Vitals के जरिए विकसित किया है, जिससे वेबसाइट की स्पीड और परफॉर्मेंस बेहतरीन बनी रहे। नए इंटरफेस में यूजर्स को मिलेगा:
TheDailyJagran.com न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इंग्लिश न्यूज़ ऑडियंस के लिए कंटेंट पेश करने की तैयारी में है। रियल-टाइम ब्रेकिंग न्यूज, गहरी रिपोर्टिंग और मल्टीमीडिया जर्नलिज्म इसके मुख्य स्तंभ होंगे। इस नए अवतार में समाचार, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल, ज्योतिष और ट्रेंडिंग अपडेट्स का समावेश होगा।
Comscore MMX Multi-Platform (मार्च 2025) के अनुसार, जागरण न्यू मीडिया की डिजिटल पहुंच 100 मिलियन से अधिक यूजर्स तक है। यह समूह पहले से ही कई भाषाओं में अग्रणी पोर्टल्स का संचालन करता है। जैसे: