ओरेकल की सीईओ सबसे ज्यादा वेतन पाने वाली महिला अधिकारी
पिछले साल सैफरा कैट्ज कुल मिलाकर 44.3 मिलियन डॉलर (करीब 270 करोड़ रुपए) वेतन मिला।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 22 Sep 2014 02:23:58 PM (IST)
Updated Date: Mon, 22 Sep 2014 02:27:36 PM (IST)
रेडवुड सिटी, कैलिफोर्निया। आईटी सेक्टर की कंपनी ओरेकल की सीईओ सैफरा कैट्ज को दुनियाभर में सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। पिछले साल उन्हें कुल मिलाकर 44.3 मिलियन डॉलर (करीब 270 करोड़ रुपए) वेतन मिला।
कैट्ज को मार्क हर्ड के साथ प्रमोशन देकर पिछले गुरुवार को संयुक्त रूप से सीईओ बनाया गया है। इससे पहले वे ओरेकल की संयुक्त अध्यक्ष और सीएफओ थीं। कैट्ज की इस पद पर नियुक्ति कंपनी के संस्थापक और लंबे समय तक सीईओ रहे लैरी एलिसन के इस्तीफा देने के बाद हुई।
ओरेकल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कैट्ज के जिम्मे मैन्युफैक्चरिंग, फाइनेंस और लीगल डिसिजन होगा। वहीं हर्ड सेल्स, सर्विस और ग्लोबल बिजनेस युनिट की जिम्मेदारी संभालेंगे।
कैट्ज ने वर्ष 1999 में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर ओरेकल से जुड़ी थीं। उन्होंने तेज तरक्की की और 7 माह के अंदर कार्यकारी उपाध्यक्ष बन गईं। वे 2001 से ओरेकल की बोर्ड मेंबर रहीं। कैट्ज ने वार्टन स्कूल से ग्रेजुएट कर रखा है। उन्होंने यूपेन से भी डिग्री ले रखी है।