Disney+ Hotstar हो जाएगा बंद, बचेगा सिर्फ JioCinema… बस सरकार की हरी झंडी का इंतजार
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाला रिलायंस समूह अभी स्टार और Viacom18 के प्रस्तावित विलय पर नियामक की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। यह अनुमति मिलने के बाद डिज ...और पढ़ें
Publish Date: Mon, 19 Aug 2024 03:35:36 PM (IST)Updated Date: Tue, 20 Aug 2024 07:30:39 AM (IST)
HighLights
- 2023-24 में JioCinema के थे 225 मिलियन एक्टिव यूजर
- डिज्नी+ हॉटस्टार के एक्टिव यूजर्स की संख्या 333 मिलियन थी
- मर्जर के बाद JioCinema का कंटेंट ज्यादा यूजर्स तक पहुंचेगा
एजेंसी, मुंबई (Disney+ Hotstar JioCinema Merger)। ओटीटी प्लेटफॉर्म के यूजर्स के लिए जरूरी खबर है। सब कुछ ठीक रहा, तो आने वाले दिनों में डिज्नी+ हॉटस्टार खत्म हो जाएगा। इसके स्थान पर बचेगा जियो सिनेमा।
दरअसल, मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज अभी स्टार और Viacom18 के विलय पर नियामक के फैसले का इंतजार कर रही है। जैसे ही इस मर्जर को हरी झंडी मिलती है, डिज्नी+ हॉटस्टार का भी जियो सिनेमा में मर्जर कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार और Viacom18 के विलय के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज केवल एक ओवर-द-टॉप (OTT) प्लेटफॉर्म, JioCinema रखने पर विचार कर रही है।
![naidunia_image]()
JioCinema में क्यों किया जा रहा डिज्नी+ हॉटस्टार का विलय
- रिलायंस का मानना है कि एक OTT प्लेटफॉर्म होने से लागत में कमी आएगी।
- साथ ही, JioCinema का कंटेंट, दोनों प्लेटफॉर्म के यूजर्स को परोसा जा सकेगा।
- 2023-24 में JioCinema के पास 225 मिलियन औसत मासिक एक्टिव यूजर थे।
- उसी अवधि में डिज्नी+ हॉटस्टार के एक्टिव यूजर्स की संख्या 333 मिलियन थी।
- Google प्ले स्टोर पर डिज्नी+ हॉटस्टार के 500 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड थे।
- रिलायंस की रिपोर्ट के अनुसार, तब JioCinema के 100 मिलियन डाउनलोड थे।