SBI में जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैं सैलरी अकाउंट, मुफ्त में मिलेंगे कई फायदे
SBI Salary Account Benefits: कोई भी नौकरीपेशा जिसका वेतन कम से कम 10 हजार रुपये प्रति माह है। वह एसबीआई सैलरी अकाउंट खोल सकता है। आप वेतन खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं।
By Kushagra Valuskar
Edited By: Kushagra Valuskar
Publish Date: Thu, 17 Aug 2023 04:38:27 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Aug 2023 04:38:27 PM (IST)
एसबीआई में फ्री में खोल सकते हैं सैलरी अकाउंटHighLights
- एसबीआई सैलरी अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोला जा सकता है।
- बैलेंस जीरो होने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- आप नजदीकी एसबीआई शाखा में जाकर सैलरी अकाउंट खुलवा सकते हैं।
SBI Salary Account Benefits: अगर आप कहीं जॉब करते हैं, तो हर महीने सैलरी मिलती होगी। ऐसे में आपको देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI में कई शानदार फायदे मिल सकते हैं। वैसे तो प्राइवेट और सरकारी बैंक सैलरी अकाउंट में खास सुविधाएं देते हैं। स्टेट बैंक भी उनमें से एक है, लेकिन इस बैंक में कस्टमर्स को कई सुविधाओं का लाभ मिलता है। आइए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सैलरी अकाउंट के बारे में बताते हैं।
एसबीआई कई तरह के सैलरी अकाउंट देता है। बैंक ने कस्टमाइज पैकेज बनाए हैं। ये 9 सैलरी अकाउंट हैं-
- केंद्र सरकार सैलरी पैकेज
- राज्य सरकार सैलरी पैकेज
- रेलवे सैलरी पैकेज
- रक्षा सैलरी पैकेज
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस सैलरी पैकेज
- पुलिस सैलरी पैकेज
- भारतीय तटरक्षक सैलरी पैकेज
- कॉर्पोरेट सैलरी पैकेज
- स्टार्टअप सैलरी पैकेज
एसबीआई सैलरी अकाउंट के फायदे
- स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा नेटवर्क बैंक है। आप देश में कहीं भी बैंक की सुविधाएं का लाभ उठा सकते हैं। इसमें ग्राहकों को ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है। बिना बैलेंस के भी दो महीने तक की सैलरी निकाल सकते हैं।
एसबीआई सैलरी अकाउंट के साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है। इसके अलावा चेक और डिजिटल बैंकिंग के फायदे मिलते हैं।
अगर आपका एसबीआई में सैलरी अकाउंट है तो लॉकर सुविधा पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी।
स्टेट बैंक डीमैट अकाउंट की सुविधा देता है। जिसका इस्तेमाल शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के लिए कर सकते हैं।
सैलरी अकाउंट वाले कस्टमर्स को लोन कम ब्याज दरों पर मिल सकता है। प्रोसेसिंग शुल्क पर 50% की छूट मिलती है।
अगर आपका एसबीआई में सैलरी अकाउंट है, तो आप बैंक के एटीएम से जितनी बार चाहें मुफ्त में निकासी कर सकते हैं।