काम की खबर: NPS अकाउंट में लॉग-इन के लिए 1 अप्रैल से करना होगा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, यहां जानें पूरी प्रोसेस
NPD अकाउंट को अभी सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) ऑपरेट करती है और खाताधारकों के आर्थिक हितों को सुरक्षित करने के पूरे प्रयास करती है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 20 Mar 2024 12:50:09 PM (IST)
Updated Date: Wed, 20 Mar 2024 03:25:04 PM (IST)
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने कुछ दिनों पहले ही लॉग-इन के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य किया था।HighLights
- National Pension Scheme में लॉगइन करने की प्रोसेस 1 अप्रैल से बदल जाएगी।
- नए बदलाव के बाद National Pension Scheme खाताधारकों को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन करना होगा।
- खाताधारकों को अब आधार सत्यापन के बाद मोबाइल पर OTP के मिलेगा।
बिजनेस डेस्क, इंदौर। यदि आपका भी नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) के तहत खाला है तो इसको लेकर नया अपडेट आया है। अब National Pension Scheme में लॉगइन करने की प्रोसेस 1 अप्रैल से बदल जाएगी। नए बदलाव के बाद National Pension Scheme खाताधारकों को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन करना होगा। खाताधारकों को अब आधार सत्यापन के बाद मोबाइल पर OTP के मिलेगा, जिसके जरिए ही खाताधारक अब अपने खाते में एंट्री कर पाएंगे।
गौरतलब है कि पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने कुछ दिनों पहले ही लॉग-इन के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य किया था। PFRDA की ओर से जानकारी दी गई थी कि इससे NPS खाताधारक अपने अकाउंट को पहले ज्यादा सुरक्षित कर पाएंगे। NPD अकाउंट को अभी सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) ऑपरेट करती है और खाताधारकों के आर्थिक हितों को सुरक्षित करने के पूरे प्रयास करती है।
ऐसे काम करेगा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
- NPS मेंबर के लॉगइन ID को आधार से लिंक किया जाएगा।
- मेंबर्स को अकाउंट लॉग-इन करने के लिए OTP दर्ज करना होगा।
- ऐसा करने से NPS अकाउंट की सुरक्षा बढ़ेगी।
- लॉगइन करने के लिए सबसे पहले मेंबर्स को लॉगइन आईडी और पासवर्ड डालना होगा।
- आधार ऑथेंटिकेशन के बाद मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आएगा।
- मेंबर को लॉगइन करने के लिए 5 मौके मिलेंगे।
- 5 बार पासवर्ड गलत होने पर अकाउंट लॉक हो जाएगा।
- अकाउंट लॉग हो जाने पर मेंबर्स को नया पासवर्ड बनाना होगा।