
community radio in Ambikapur बलरामपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिला मुख्यालय बलरामपुर में वर्ष 2016-17 में सामुदायिक रेडियो का प्रसारण जिला मुख्यालय में लाउडस्पीकर लगाकर किया गया था । जिसमें शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं मनोरंजन के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए थे। सामुदायिक रेडियो के अध्यक्ष पर विभिन्ना विभाग से प्राप्त 32 लाख रुपये के आय व्यय के हेरा फेरी किए जाने का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम संयोजिका मिनी सिंह ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जांच की मांग करते हुए सामुदायिक रेडियो कार्य करने वाले 11 लोगों का पारिश्रमिक भुगतान की मांग की है जिनके द्वारा डेढ़ वर्ष तक कार्य किया गया है।
सामुदायिक रेडियो में कार्य कर चुकी कार्यक्रम संयोजिका मिनी सिंह ने कलेक्टर को सौंप ज्ञापन में उल्लेख किया है कि जब जिला मुख्यालय में सामुदायिक रेडियो का प्रसारण प्रारंभ हुआ था तब स्वेच्छा से कार्य करने वाले लोगों को यह कह कर कार्य कराया गया था कि विभागीय प्रचार प्रसार में जो भी राशि प्राप्त होगी उससे आप लोगों को भुगतान दिया जाएगा।
परंतु सामुदायिक रेडियो के अध्यक्ष के द्वारा हमेशा यह कहा गया कि कोई फंड नहीं आया है परंतु सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी मिली कि 32 लाख रुपए राशि सामुदायिक रेडियो को प्राप्त हुई है। वही खर्च का ब्यौरा नहीं दिया गया । कार्यक्रम संयोजिका ने आरोप लगाया कि सामुदायिक रेडियो में फर्जी तरीके से प्रशिक्षण करने वाले सदस्यों की सूची बनाई गई है जिन्होंने कभी कार्य ही नहीं किये है।
जबकि जो कार्य करने वाले 11 युवक,युवती थे उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजा ही नहीं गया है। सामुदायिक रेडियो का प्रसारण शासकीय हाई स्कूल भवन में किया जाता था। फर्नीचर भी स्कूल का ही उपयोग किया गया था। हाई स्कूल बलरामपुर से चांदो चौक तक लाउडस्पीकर लगाकर प्रसारण किया गया था।