नईदुनिया प्रतिनिधि, अंबिकापुर। ऐतिहासिक, पुरातात्विक तथा धार्मिक महत्व से जुड़े बलरामपुर जिले के ग्राम डीपाडीह के युवा कृषक दुर्गेश पाण्डेय ने भाजपा की जीत के लिए बाएं हाथ की एक अंगुली (तर्जनी) को आधा काटकर देवी मंदिर में चढ़ा दिया। अत्यधिक रक्तस्राव के बावजूद बिना विचलित हुए वह अस्पताल भी पहुंचा।
उपचार के बाद अंगुली में तेजी से सुधार है। अंबिकापुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उसके अंगुली का परीक्षण किया है। सबसे बड़ी बात है कि युवा कृषक दुर्गेश पांडेय भाजपा से सीधे तौर पर नहीं जुड़े हैं और न ही भाजपा की सदस्यता ली है लेकिन सनातन की रक्षा के लिए वे भाजपा के विचार से प्रभावित हैं।
दुर्गेश ने बताया कि चार जून को मतगणना होनी थी। उसके पहले तीन जून 2024 की शाम वे डीपाडीह के सामंत सरना अकेले ही गए थे। यहां पुरातात्विक महत्त्व की मूर्तियों के अलावा मां काली की भी प्रतिमा है। इस मंदिर से आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों की आस्था जुड़ी है।
अंचल के लोगों की मान्यता है कि यहां हर मनोकामना पूर्ण होती है। भाजपा की जीत और तीसरी बार सरकार बनाने की कामना के साथ उन्होंने भी अपनी तर्जनी का आधा हिस्सा काट कर मंदिर में चढ़ा दिया। रक्त से पूजा की। उक्त स्थल पर कटी अंगुली को छोड़ना उचित नहीं था इसलिए उसे लेकर वे शंकरगढ अस्पताल पहुंचे।
अंगुली का कटा हिस्सा स्थानीय स्तर पर जुड़ पाना संभव नहीं था इसलिए सिर्फ उपचार कराया गया। शंकरगढ के चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने अंबिकापुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी उपचार कराया है। कृषक दुर्गेश पांडेय ने बताया कि मतदान के बाद जैसे - जैसे मतगणना की तारीख आ रही थी वैसे-वैसे परिणाम को लेकर लोगों में चर्चाएं भी चल रही थी।
गांव के अलावा वे जहां भी जा रहे थे, वहां जीत-हार की बातों ने उनके मन मष्तिष्क पर असर डाला। कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रवक्ताओं की बातों से उनमें निराशा का भाव जागृत हो रहा था ऐसे में उन्होंने देवी मां के पास जाकर भाजपा की जीत के लिए पूजा की और अपनी एक अंगुली काट कर चढ़ा दिया।
कृषक दुर्गेश पांडेय ने कहा कि सामंत सरना ऐसा स्थल है जहां गांव के लोग सामूहिक रूप से पूजा अर्चना करते हैं। अच्छी बारिश और बेहतर पैदावार को लेकर यहां मन्नत मांगने पर पूरी होती है। वर्षो से यह स्थल धार्मिक आस्था का केंद्र हैं। मुझे खुशी है कि मेरी इच्छा पूरी हुई। भाजपा की तीसरी बार सरकार बन रही है। यदि 400 का लक्ष्य पूरा हो जाता तो मेरी खुशी दोगुनी हो जाती।