
नईदुनिया प्रतिनिधि अंबिकापुर । देश में रेल विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की महत्वपूर्ण कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 महत्वपूर्ण स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास तथा 1500 रोड ओवरब्रिज-अंडरपास का लोकार्पण और शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान पूरे देश में रेलवे की 41 हज़ार करोड़ से अधिक परियोजनाओं के कार्यों की शुरुआत की गई है। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
योजना के तहत अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में 8.77 करोड़ रुपए की लागत से उन्नयन तथा आधुनिकीकरण के कार्य किए जायेंगे। पुनर्विकास के बाद सभी स्टेशनों पर रेल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और बेहतर यात्रा अनुभव होगा। स्टेशन पर उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त वेटिंग हाल, स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन के अनुकूल सुविधाएं, स्थानीय कला और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए स्टेशन की डिजाइन तथा स्वरूप का उन्नयन, सहित स्टेशन परिसरों को मनमोहक स्वरूप दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जायेंगे। स्टेशन स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेगा, जहां यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ रोजगार बढ़ने की व्यापक संभावना विकसित होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल अंतर्गत ब्रजराजनगर, बेलपहाड़, रायगढ़, बाराद्वार, चांपा, कोरबा, जांजगीर-नैला, उसलापुर, पेंड्रारोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, बैकुंठपुर व अम्बिकापुर स्टेशनों में व्यापक प्रस्तावित विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है। इस पर 181.66 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
रेलवे ओवरब्रिज एवं अंडरपास का पीएम ने किया शुभारंभ
बिश्रामपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 40 हजार करोड़ रुपए से अधिक की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 554 महत्वपूर्ण स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास तथा 1500 रोड ओवरब्रिज-अंडरपास का लोकार्पण, शिलान्यास वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। जिले के बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन समेत दतिमा रेलवे फाटक व शिवप्रसाद नगर रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।