Ambikapur crime News : जंगल में फांसी पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव
Ambikapur crime News : करमपुर जंगल मे प्रेमी युगल जोड़े का शव बरगद पेड़ की डंगाल में एक साथ लटके मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंचे मृतक किशोरी क ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 18 Nov 2023 09:57:19 PM (IST)Updated Date: Sat, 18 Nov 2023 09:57:19 PM (IST)

बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। करमपुर जंगल मे प्रेमी युगल जोड़े का शव बरगद पेड़ की डंगाल में एक साथ लटके मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंचे मृतक किशोरी के परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा मचाए जाने से शवों को फांसी के फंदे से नीचे नही उतारा जा सका।
बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के करमपुर जंगल के बरगद पेड़ की डंगाल में एक साथ प्रेमी युगल जोड़े का शव फांसी में लटका होने की सूचना शनिवार शाम को पुलिस को मिली। टीआई अलरिक लकड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उसी दौरान लुंड्रा के उदारी गांव से पहुंचे मृतक किशोरी के परिजनों ने घटनास्थल को देखकर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। इसकी वजह से पुलिस पेड़ के डंगाल में लटके शवो को नीचे नहीं उतारा जा सका। बताया गया कि ग्राम करमपुर पंडरीपानी निवासी मुनेश्वर टोप्पो 18 वर्ष का ग्राम उदारी लुण्ड्रा निवासी एक किशोरी से प्रेम संबन्ध था। दीपावली से पूर्व वह अपनी प्रेमिका से मिलने ग्राम उदारी गया था। उसे दौरान किशोरी के परिजनों ने उन्हें एक साथ पकड़ लिया था। उसके बाद मुनेश्वर के परिजनों के वहां पहुंचने पर नाराजगी का इजहार करते हुए किशोरी के परिजनों ने समाज में बदनामी होने की बात करते हुए किशोरी को उसके प्रेमी के साथ परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। उसके बाद करमपुर वापस आने के पश्चात दो दिन पूर्व मुनेश्वर अपनी प्रेमिका के साथ घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था। शनिवार की शाम को मुनेश्वर और उसकी प्रेमिका का शव करमपुर जंगल स्थित बरगद पेड़ की डंगाल में एक ही चुनरी में फांसी लगे हालत में लटकने की सूचना बिश्रामपुर पुलिस को मिली।
परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग-
इधर सूचना मिलने पर उदारी गांव से मृतक नाबालिक किशोरी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने किशोरी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया और मामले के निष्पक्ष जांच की मांग की। भजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने फांसी लगे हालत में लटक रहे दोनो के शव को नीचे नही उतारा। रविवार को फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में दोनों शव को नीचे उतर कर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।