Ambikapur News: कमलपुर रेलवे स्टेशन में 25 से निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर
Ambikapur News: कमलपुर रेलवे स्टेशन में 25 फरवरी से 17 मार्च तक लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से निश्शुल्क उपचार किया जाएगा।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 22 Feb 2023 12:21:21 AM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Feb 2023 12:21:21 AM (IST)

Ambikapur News: सूरजपुर (नईदुनिया न्यूज)। कलेक्टर इफ्फत आरा ने समय-सीमा की बैठक में इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन लाइफ लाइन एक्सप्रेस के तहत कमलपुर रेलवे स्टेशन में 25 फरवरी से 17 मार्च तक लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से निश्शुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने के संबंध में स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी, कान की जांच एवं कान की सर्जरी, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी, कटे-फटे ओठ की जांच एवं सर्जरी, दांत की जांच व उपचार, स्तन और ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण नि:शुल्क स्वास्थ्य इलाज किया जाएगा। कलेक्टर ने अधिक से अधिक चिकित्सा लाभ दिलाने के लिए प्रचार प्रसार के लिए निर्देश दिए।
विभन्निा् वि भ ागों के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर कलेक्टर ने समय अवधि में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने छत्तीसगढ़ वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के निर्देशानुसार एक नवंबर 2004 अथवा उनके पश्चात् नियुक्त शासकीय कर्मचारियों हेतु नवीन अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना लागू होने के फलस्वरूप एक नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 के मध्य नियुक्त शासकीय सेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने अथवा नवीन अंशदायी पेंशन योजना में यथावत बने रहने के विकल्प का प्रावधान किया गया है। उन्होंने सभी विभाग के आहरण एवं संवितरण अधिकारी को सभी अधिकारी कर्मचारियों का निर्धारित समय अवधि में कार्मिक संपदा पोर्टल में ओपीएस एवं एनपीएस के विकल्पों की अनिवार्यता प्रविष्टि कर अपलोड करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के सभी प्रकरणों का निराकरण ,सामुदायिक वन अधिकार पत्र का प्रदाय,वन संसाधन अधिकार पत्र का प्रदाय, वन अधिकार समिति का गठन, देवगुड़ी विकास, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत् व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों का विकास कार्य,वन अधिकार पत्र सहित शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। कलेक्टर आरा ने जाति प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड, केसीसी प्रविष्टि के प्रगति की जानकारी ली तथा शत-प्रतिशत श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
बैठक में, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डा. प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह राज, उत्तम रजक, दीपिका नेताम, एसपी कार्यालय डीएसपी इमानुएल लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर नंद जी पांडे उपस्थित थे।