
अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें छत्तीसगढ़ श्रमिक कल्याण मंडल के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सरगुजा संभाग के कांग्रेस नेता, नगर निगम लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शफी अहमद व पूर्व मंत्री डा प्रेमसाय सिंह टेकाम शामिल हैं।इनमें डा प्रेमसाय सिंह टेकाम से पहले मंत्री पर छिन गया इसके बाद उनका टिकट भी काट दिया गया। सरगुजा जिले से बड़े नेता उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। बता दें ,शफी ने सरगुजा संभाग के भटगांव विधानसभा सीट से दावेदारी की थी, जिस ढंग से उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की थी उससे लग रहा था इस बार उनको टिकट मिलेगा ही किंतु जातिगत समीकरण में शफी अहमद फंस गए और तीसरी बार भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े को कांग्रेस ने टिकट दे दिया।
इनका भी टिकट कटना तय था किंतु भाजपा ने इससे पहले लक्ष्मी राजवाड़े को चुनाव मैदान में उतारकर भटगांव विधानसभा में राजवाड़े समीकरण फिट कर दिया,ऐसे में पार्टी को भी पारसनाथ राजवाड़े को तीसरी बार टिकट देनी पड़ी है। शफी अहमद को टिकट न मिलने से उनके समर्थक काफी नाराज हैं। ऐसे में उन्हें मनाने की भी कोशिश की जा रही है किंतु इसका असर भटगांव चुनाव में भी दिख सकता है क्योंकि शफी अहमद लंबे समय से भटगांव विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्हें कुछ वर्ष पूर्व कांग्रेस संगठन ने सूरजपुर जिला प्रभारी भी बनाया था।
सूरजपुर जिला के संगठन में अच्छी पकड़ और भटगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी ब्लॉकों में शफी अहमद से जुड़े कार्यकर्ता की बड़ी फौज है किंतु टिकट न मिलने से कई तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। देखना यह होगा शफी अहमद टिकट न मिलने के बाद भी कांग्रेस में सक्रिय रहकर विधानसभा चुनाव के दौरान पहले की तरह काम करते हैं या नहीं। या फिर अपनी नाराजगी दिखाते हैं।उन्होंने वर्ष 2018 के चुनाव में भी भटगांव से टिकट की मांग की थी और तब भी वह मजबूत दावेदार थे। इस बार भी टिकट न मिलने से उनके सहित उनके समर्थक भी काफी मायूस हुए हैं। इंटरनेट मीडिया में भी शफी अहमद को टिकट न मिलने को लेकर काफी नाराजगी सामने आ रही है। कार्यकर्ता कांग्रेस संगठन के बड़े नेताओं पर कटाक्ष कर रहे हैं। इन सब के बावजूद कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची में शफी अहमद का नाम शामिल है।
दोनों स्टार प्रचारक हैं मौन
स्टार प्रचारकों की सूची में दोनों शामिल हैं।दोनों को टिकट नहीं मिला पर दोनों अभी मौन हैं। दोनों ने अभी किसी तरह के पत्ते नहीं खोले हैं।दोनों कांग्रेस संगठन के लिए काम करते हैं और निस्वार्थ भाव से लगे होते हैं। इस कारण दोनों नेताओं से संगठन को बागी होने का फिलहाल खतरा नहीं दिख रहा है।