Ambikapur News: ट्रेन से टकराकर मोटरसाइकिल जली, चालक बाल-बाल बचा
Ambikapur News: रेलवे लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से मोटर साइकिल छोड़ कर भागे चालक की जान तो बच गई ।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sat, 25 Feb 2023 10:18:50 PM (IST)
Updated Date: Sat, 25 Feb 2023 10:18:50 PM (IST)

बिश्रामपुर (नईदुनिया न्यूज)। रेलवे लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से मोटर साइकिल छोड़ कर भागे चालक की जान तो बच गई, लेकिन ट्रेन की टक्कर से मोटर साइकिल जलकर स्वाहा हो गई। सूचना पर रेलवे अधिकारी व आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन मोटर साइकिल का नंबर प्लेट जल जाने से अब तक यह पता नहीं चल सका है कि वाहन किसका है।
बताया गया कि अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 18756 अंबिकापुर से सुबह नौ बजे शहडोल के लिए निकली थी। इसी दौरान बिश्रामपुर व करंजी रेलवे स्टेशन के बीच पासिंग नाला पावर हाउस के पास एक ग्रामीण रेल लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन आ जाने से रेल पटरी पर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकला। तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गई। मोटरसाइकिल में आग लग जाने के कारण इंजन चालक ने अंबिकापुर शहडोल यात्री ट्रेन को वहीं खड़ी कर दिया और करीब आधा घंटा बाद ट्रेन अपने गंतव्य को रवाना हुई।
पार्षद की मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार
राजपुर (नईदुनिया न्यूज)।नगर निगम अंबिकापुर के पार्षद सतीश बारी के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपित राजपुर निवासी राहुल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पार्षद सतीश बारी ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसी कार्रवाई से जनता के प्रति विश्वास बढ़ता है।दरअसल बीते 24 फरवरी 2023 की रात अंबिकापुर के पार्षद सतीश बारी की मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से चोरी कर ली गई थी।सीसी कैमरों की जांच में पता चला था कि एक व्यक्ति बस से उनके घर के पास चौक पर उतरा था और सीधे मोटरसाइकिल लेकर चला गया था।
आरोपित के राजपुर रोड की ओर जाने के प्रमाण मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की थी। कुछ लोगो द्वारा बताया गया कि व्यक्ति राजपुर गया है। राजपुर पुलिस के द्वारा आरोपित की खोजबीन शुरू की गई। आरोपित राहुल सिंह निवासी राजपुर के घर दबिश दी गई।उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक काले रंग की चोरी गई पल्सर मोटर सायकल को बरामद कर अंबिकापुर पुलिस के सुपुर्द किया।आरोपित से पूछताछ की जा रही है।कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित गुप्ता के साथ पुलिस टीम सक्रिय रही।