अंबिकापुर । नईदुनिया प्रतिनिधि
महेज फाउंडेशन और जस्ट स्मार्ट हेल्थ एंड सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से जयपुर में छठवीं नेशनल एनजीओ एंड सीएसआर सम्मिट के मौके पर समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाले संगठनों से जुड़े लोगों का एक्सीलेंसी अवार्ड प्रदान किया गया। आयोजन में सरगुजा की डॉ.मीरा शुक्ला को नेशनल एक्सीलेंसी अवार्ड दिया गया।
कार्यक्रम में राजस्थान की महिला व बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के अलावा महेज फाउंडेशन के डॉ.एमए मुम्मीगट्टी, श्रवण सागर, अध्यक्ष पॉल नरूला एकेडमी, बैंकाक थाइलैंड के पॉल पोर्नथेप नरूला, ट्रेड एंबेसडर इंडिया के सीईओ अविनाश ज्ञान सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में जयपुर राजस्थान के होटल हिल्टन में एक्सीलेंसी अवार्ड का आयोजन किया गया। ऑल इंडिया नॉन गवमेर्ट ऑर्गेनाइजेशन काउंसिल के तत्वावधान में हुए आयोजन में अंबिकापुर से मानव संसाधन संस्कृति विकास परिषद की डॉयरेक्टर मीरा शुक्ला को नेशनल एनजीओ एक्सीलेंसी अवार्ड फॉर वूमन इंपावरमेंट के लिए चयनित किया गया। मंत्री ममता भूपेश सहित एक्सीलेंसी अवार्ड देने मौजूद कई संस्थाओं के सीईओ, अध्यक्ष एवं अन्य ने जब परिषद द्वारा महिलाओं और बच्चों के लिए किए जाने वाले कार्यों की प्रस्तुति को देखी तो सभी ने डॉ.मीरा शुक्ला की सराहना की। मौके पर चार्टर्ड एकाउंटेंट संजय गुप्ता, डिप्टी डॉयरेक्टर सीएसआर डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री राजस्थान सरकार डॉ.बालेंद्र सिंह, ट्रस्ट फाउंडर प्रशांत पाल, सोशोलॉजी डिपार्टमेंट के शिवराम सिंह, सीएसआर के प्रमुख रंजन शर्मा, नोनिका राजकुमार, रोहित प्रधान, मुबारक सिंह, अजय त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे। डॉ. शुक्ला को पूर्व में भी कई सम्मान मिल चुके हैं।