सरगुजांचल की सर्वाधिक लोकप्रिय सरगुजा फुटबाल लीग स्पर्धा आज से
प्रतियोगिता 30 दिनों तक लगातार चलेगी,लीग कम नाक आउट पद्धति से खेला जाएगा। पिछले वर्ष के सेमी फ़ाइनल में पहुंची चार टीमों को सीधे सुपर लीग मैच में प्रवे ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 18 Sep 2022 10:26:31 AM (IST)Updated Date: Sun, 18 Sep 2022 10:26:31 AM (IST)

अंबिकापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। सरगुजांचल की सर्वाधिक लोकप्रिय खेल प्रतियोगिता सरगुजा फुटबाल लीग का रंगारंग शुभारंभ रविवार 18 सितंबर को गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में दोपहर तीन बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री अमरजीत भगत होंगे। उद्घाटन मैच सेंट जोन्स हायर सेकेंडरी स्कूल अंबिकापुर विरुद्ध फुटबाल क्लब खैरबार के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में सरगुजा और बलरामपुर जिले की 35 टीमों ने हिस्सा लिया है। लगभग एक महीने तक प्रतियोगिता के तहत गांधी स्टेडियम में फुटबाल के रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।
जिला फुटबाल संघ के सचिव विकास सिंह ने बताया कि सरगुजा फुटबाल लीग के शुभारंभ समारोह में महापौर डा अजय तिर्की, राज्य 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल , कलेक्टर कुंदन कुमार भी उपस्थित रहेंगे। यह प्रतियोगिता लगातार 60 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में कुल 35 टीम ने भाग लिया है। प्रतियोगिता में सरगुजा, बलरामपुर की टीमें भाग ले रही है।प्रतियोगिता में प्रथम इनाम विजेता को 31हजार, उपविजेता को 21हजार नकद राशि के अलावा शील्ड तथा व्यक्तिगत बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की उत्कृष्ट टीम को 11 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।प्रतियोगिता 30 दिनों तक लगातार चलेगी।
प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट पद्धति से खेला जाएगा। पिछले वर्ष के सेमी फ़ाइनल में पहुंची चार टीमों को सीधे सुपर लीग मैच में प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात सेमी फाइनल और फाइनल मैच होगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का भी गठन कर लिया गया है गांधी स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सरगुजा फुटबाल संघ ने खेल प्रेमियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।