Balod: एमपी की शराब पर कार्रवाई, 34 पेटी शराब सहित 2 आरोपित गिरफ्तार, सरकारी दुकानों से हो रही लाखों की तस्करी
एमपी ही नहीं जिले के शराब दुकानों से भी शराब की तस्करी जमकर हो रही है। लेकिन बालोद पुलिस उसपर लगाम नहीं लगा पा रही है। रीजन सरकारी शराब दुकान से कई पे ...और पढ़ें
By Vinita SinhaEdited By: Vinita Sinha
Publish Date: Sun, 27 Aug 2023 04:36:41 PM (IST)Updated Date: Sun, 27 Aug 2023 04:36:41 PM (IST)
शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित। बालोद। Balod Crime News पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश की शराब के साथ 2 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक सफेद रंग की आई-20 कार में 34 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा विस्की कुल 1 हजार 700 नग पौव्वा को पुलिस ने जब्त किया है। मध्यप्रदेश के बैतुल की शराब के साथ 2 अंतरराज्यीय शराब तस्करो को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुल 4 लाख 37 हजार रुपये की शराब व वाहन पुलिस ने जब्त की हैं।
1 लाख 87 हजार की शराब जब्त
पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार रविवार को पेट्रोलिंग करते समय पुलिस को मुखबीर से पुख्ता सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की कार जिसमें ब्लैक शीशा लगा हुआ है, जो अत्याधिक स्पीड से चलाते हुए डौंडीलोहारा से होते हुए बालोद की ओर आ रही है। इस सूचना पर बालोद थाना प्रभारी ने अपनी टीम को ग्राम मालीघोरी नवोदय स्कूल के पास रोकने का प्रयास करने पर पुलिस को देखकर मालीघोरी कुकुरदेव मंदिर की ओर भागने का प्रयास करने पर घेराबंदी कर ब्लैक फिल्म का शीशा लगे हुए सफेद रंग की कार को पकड़ा गया। कार की चेकिंग करने पर उसमें 2 व्यक्ति थे। जिसका नाम मो. इरफान व आनंद साहू है।
आई-20 कार से 34 पेटी अंग्रेजी शराब गोवा विस्की कुल 1 हजार 700 नग पौव्वा जिसकी कीमत 1 लाख 87 हजार रुपये व शराब तस्करी मेें प्रयुक्त वाहन सफेद रंग के आई-20 कार क्रमांक सीजी 17 सी 2249 को बरामद किया गया। संदेहियों से बरामद शराब के साथ थाना लाकर अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 34 (2), 59(।) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया।
बता दें कि एमपी ही नहीं जिले के शराब दुकानों से भी शराब की तस्करी जमकर हो रही है। लेकिन बालोद पुलिस उसपर लगाम नहीं लगा पा रही है। रीजन सरकारी शराब दुकान से कई पेटी देशी प्लेन एवं गोवा शराब की तस्करी होती है। और ये तस्करी करने वाले और कोई नहीं कोचिये ही हैं। जो शराब दुकान के सेल्समैन और सुपरवाइजर से मिलीभगत कर लगातार तस्करी करते आ रहे हैं। लेकिन पुलिस की इनपर कार्रवाई नहीं की जा रही है। जो पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करती हैं।