
दल्लीराजहरा । आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र विकासखंड डौंडी क्षेत्र के घोटिया में बूस्टर डोज को लेकर घर घर अभियान छेड़ दिया गया है और बूस्टर डोज के फायदे बताए जा रहे हैं। जागरूकता अभियान के अंतर्गत घर घर पहुंच कर बताया जा रहा है की कोविड-19 कोरोना को हराने के लिए जंग जीतने के लिए बूस्टर डोज आवश्यक है। देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस समय सरकार का पूरा ध्यान जल्द से जल्द देश की पूरी आबादी को बूस्टर डोज देना है. क्योंकि कई रिपोर्ट में पाया गया है कि कोरोना वैक्सीन कि खुराक के बाद समय के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी कमजोर होने लगती है. ऐसे में इम्युनिटी को मजबूत करने के लिए बूस्टर डोज की आवश्यकता है. बूस्टर डोज को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह रहते हैं इसे लेकर अभियान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस कार्यक्रम में उपस्थित संस्था प्रमुख डी एस वर्मा, डी एल ठाकुर, आर सी कौर, जे एस भारद्वाज, वाई सुधाकर, जे के यादव एन के यदु , एन ठाकुर ,आर एस नेताम , एच एल सहारे, के कृषाण, एस ठाकुर, पी मानकर , वाई देवांगन बी अंजुम इत्यादि शिक्षक गण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लोगों को प्रेरित कर अपनी सहभागिता निभाएं आदि लोग मौजूद थे।
अमलीडीह में घर-घर जाकर लोगों को किया प्रोत्साहित
बालोद । जनपद पंचायत बालोद के सीईओ पीताम्बर यादव एव डाक्टरों की टीम ने ग्राम अमलीडीह में हर घर जाकर लोगों को प्रोत्साहित कर बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित किया= डॉक्टरों की टीम की प्रेरणा से ग्रामीणों ने उत्साहित होकर इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई= टीम के द्वारा इस महाअभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए मेहनत कर सतप्रतिशत बूस्टर डोज के लक्ष्य को पूर्ण किया= कोरोना के इस विकट परिस्थिति को देखते हुए गांव का कोई भी व्यक्ति या जनमानस छूटने ना पाए= इस लक्ष्य को टीम की भागीदारी मेहनत और लगन से पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।