
नईदुनिया प्रतिनिधि, बालोद: जिले में तंत्र मंत्र कर रकम को दस गुना करने का झांसा देकर 5 लाख 22 हजार रुपये की धोखाधड़ी किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर बालोद सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी महिला पर 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्व किया है।
घटना 8 अगस्त 2025 की है, जिसकी शिकायत पीड़ित ने 4 नवंबर 2025 को थाने में की। प्राप्त जानकारी अनुसार डौंडीलोहारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम विजोरा निवासी जालम चंद जैन (पिता गौतम चंद जैन 37) जो कि गल्ला धान खरीदी का काम करते हैं। उन्होंने बालोद थाने में शिकायत दर्ज कराई की 6 अगस्त 2025 को ग्राम कोचेरा निवासी मुकुंद लाल साहू ने फोन कर बताया एक महिला है, जिसका नाम मंदा पासवान, वह महाराष्ट्र के मारेगांव यवतमाल की रहने वाली है। यह महिला पूजा-पाठ कर रकम को दोगुना कर देती है।
पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उक्त महिला से बात करने पर उसने कहा मैं पूजा-पाठ कर रकम को दस गुना कर दूंगी। तांत्रिक महिला ने जालम चंद जैन को बताया कि मैं पूजा-पाठ के समय रखे रकम को 10 गुना तक तंत्र-मंत्र कर बढ़ा देती हूं। तब जालम चंद जैन ने रकम बढ़ाने की बात अपने दोस्त रघुनाथ सागर से बताई।
8 अगस्त 2025 को मुकुंद साहू ने जालम चंद जैन को बताया कि मंदा पासवान पूजा-पाठ के लिए आने वाली है, उसे लेने के लिए राजनांदगांव जाना है। इस पर मुकुंद साहू, जालम चंद जैन और संत साहू राजनांदगांव के पुराना बस स्टैण्ड के पास गए।
ठग महिला ने मुकुंद साहू को फोनकर राजनांदगांव पहुंचने की जानकारी दी और साथ ही पूजन सामग्री की लिस्ट भी दी। महिला मंदा पासवान ने पीड़ित से राजनांदगांव में मुलाकात की और तंत्र पूजा बालोद में करने की बात कही। इसपर ठग महिला मंदा पासवान और अन्य तीनों बालोद के लिए निकले।
बालोद के हॉरिजोन स्कूल के आगे ईंट भट्ठा के महिला ने पूजा करने की बात कही। पूजा-पाठ के लिए दो घडे़े रखवाए। महिला ने उस घड़े में पैसे रखने के लिए कहा, इस पर जालम चंद जैन ने डाई लाख, मुकुंद साहू ने 80 हजार और रघुनाथ सागर ने 1 लाख रखे। साथ ही संत साहू ने भी घड़े में 92 हजार रुपये रख दिए। इस प्रकार चारों ने मिलकर 5 लाख 22 हजार रुपये घड़े में रख दिए।
तांत्रिक बन कर आई महिला ने पैसे के घड़े की पूजा बालोद के कचहरी चौक पर करने की बात कही। इस पर रघुनाथ सागर महिला को बाइक बैठाकर कचहरी चौक पर ले गया। कुछ देर बाद रघुनाथ सागर लौट आया। अन्य लोगों ने अकेले आने का कारण पूछा, तो उसने कहा कि मंदा ने नींबू लाने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें- पास्टर कहता था मत लगाओ सिंदूर और बिंदी, हिंदू महिलाओं को बरगलाकर मतांतरण की कोशिश
ये सुनकर सभी लोग चौंक गए और चौक की ओर भागे। लेकिन चौक पर उन्हें मंदा पासवान नहीं मिली। महिला तांत्रिक रुपये से भरा घड़ा लेकर फरार हो चुकी थी। सभी ने उसकी तलाश की, मगर वह कहीं नहीं मिली। अपने साथ ठगी का एहसास होने पर सभी ने थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।