साड़ी फंसते ही छिन गई मां की गोद की खुशियां, 11 महीने के मासूम की दर्दनाक मौत
राजपुर नगर के गांधी चौक के पास गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 11 माह के मासूम की जान चली गई। पुलिस ने इस घटना में शामिल ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 10:35:27 AM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 10:36:24 AM (IST)
बाइक में फंसी साड़ी ने ले ली, मासूम बच्चे की जान।HighLights
- बाइक में फंसी साड़ी ने ले ली, मासूम बच्चे की जान।
- ट्रक को ओवरटेक करते समय हुआ यह दर्दनाक हादसा।
- हादसे में बच्चे की मौत, मां के हाथों में लगी है गंभीर चोट।
नईदुनिया न्यूज, राजपुर : नगर के गांधी चौक के पास गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में 11 माह के मासूम की जान चली गई। इलाज के लिए अस्पताल जा रहे माता-पिता के साथ बाइक सवार मां की साड़ी बाइक के पहिए में फंस गई, जिससे वह अपने गोद में लिए बच्चे के साथ सड़क पर गिर गई। उसी दौरान पास से गुजर रहे ट्रक के सामने मासूम का हाथ आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही गंभीर चोट लग गई। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मां को हाथ व कंधे में चोट आई है।
इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे
कुसमी सेरेंगदाग निवासी सुरजीत कुमार (23) अपनी पत्नी सविता (20) और 11 माह के बेटे अंश के साथ गुरुवार को नवकी स्थित ससुराल से बाइक से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए जा रहे थे। शाम करीब 5:30 बजे राजपुर के गांधी चौक के पास उन्होंने रायपुर से असम की ओर सीमेंट पुट्टी लोड कर ले जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। बाइक के पिछले चक्के में पीछे बैठी सविता की साड़ी फंस गई, जिससे वह अपने गोद में लिए अंश के साथ असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ी।
हादसे में महिला तो सड़क किनारे जा गिरी, लेकिन मासूम अंश का हाथ ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को तत्काल राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, सविता को हाथ और कंधे में चोटें आई हैं। घटना से माता-पिता सदमे में हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में संलिप्त ट्रक को जब्त कर चालक प्रकाश यादव (29), निवासी तवटोरटारा, थाना महोदीनगर, जिला समस्तीपुर (बिहार) को गिरफ्तार कर लिया।