नईदुनिया प्रतिनिधि, जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। परपा थाना क्षेत्र के कोयेनार गांव में 9 महीने की मासूम बच्ची मानवी ने जहरीले करैत सांप को काट लिया, जिससे सांप की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना के समय मानवी की मां दीपिका बीमार थीं और घर पर आराम कर रही थीं, जबकि बाकी परिवार खेत में काम कर रहा था। इस दौरान बच्ची घर में खेल रही थी और दरवाजे के पीछे छिपे करैत को खिलौना समझकर पकड़ लिया और काट लिया।
बच्ची पूरी तरह सुरक्षित
मां दीपिका ने यह दृश्य देखा तो तुरंत परिजनों को बुलाया। बच्ची को तुरंत डिमरापाल अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने 24 घंटे निगरानी में रखने के बाद उसे स्वस्थ घोषित कर छुट्टी दे दी।
डॉक्टरों ने इस मामले को लेकर क्या कहा
शिशु विशेषज्ञ डॉ. डीआर मंडावी ने बताया कि बच्ची की पूरी जांच की गई और दवा दी गई ताकि किसी भी तरह का जहर शरीर में न रह जाए। डॉ. जान मसीह ने कहा कि करैत सांप अत्यंत जहरीला होता है और इसका जहर नसों को प्रभावित कर पैरालिसिस तक कर सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक कई सांप काटने के मामले आए हैं, लेकिन बच्ची द्वारा सांप को काटने का यह पहला मामला है।