Chhattisgarh Train Accident : पटरी से उतरी मालगाड़ी, आवागमन बाधित, ट्रेनें रद्द और डायवर्ट, देखें सूची
जगदलपुर। किरंदुल कोट्टावालसा रेल लाइन में आंध्र प्रदेश के आरकू सेक्शन में बुधवार दोपहर में मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे रेल आवागमन बंद हो गया है। साथ ही कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट कर दिया गया है।
By Aditya Kumar
Edited By: Aditya Kumar
Publish Date: Wed, 28 May 2025 05:23:34 PM (IST)
Updated Date: Wed, 28 May 2025 05:33:31 PM (IST)
Chhattisgarh Train AccidentHighLights
- मालगाड़ी के 37 डिब्बे पटरी से उतर गए है।
- केके लाइन पर ट्रेनें रद्द और डायवर्ट की गयी।
- विशाखापत्तनम किरंदुल नाइट एक्सप्रेस रायगढ़ा होकर भेजी जा रही है।
नईदुनिया प्रतिनिधि, जगदलपुर (Chhattisgarh Train Accident)। छत्तीसगढ़ के किरंदुल कोट्टावालसा रेल लाइन में आंध्र प्रदेश के आरकू सेक्शन में बुधवार दोपहर में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए। मिली जानकारी के अनुसार कुल 37 डिब्बे पटरी से उतरे हैं जिस कारण रेल आवागमन बंद हो गया है। घटना सुरंग रेलपथ की है जहां मालगाड़ी दंतेवाडा के किरंदुल से लौह अयस्क भरकर विशाखापत्तनम जा रही थी। हालांकि घटना का कारण अभी तक पता नहीं चला है।
केके लाइन पर ट्रेनें रद्द और डायवर्ट
हादसे के कारण विशाखापत्तनम किरंदुल नाइट एक्सप्रेस मार्ग परिवर्तित कर रायगढ़ा होकर भेजी जा रही है वहीं, कई पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई है। वाल्टेयर डिवीजन और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रेलवे अधिकारियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, राहत और बहाली कार्यों के लिए कर्मियों और संसाधनों को मौके पर तैनात किया है। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए डिवीजनल रेलवे मैनेजर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है।
ये ट्रेनें हुई प्रभावित
- 18516 किरंदुल विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोरापुट, रायगडा, विजयनगरम के रास्ते चलेगी।
- विशाखापत्तनम से छूटने वाली गाड़ी संख्या 58501 विशाखापत्तनम किरंदुल पैसेंजर रद्द रहेगी।
- वापसी में 29 मई को किरंदुल से छूटने वाली गाड़ी संख्या 58502 किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर रद्द रहेगी।
- 28 मई को विशाखापट्टनम से छूटने वाली ट्रेन संख्या 18515 विशाखापट्टनम-किरंदुल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसे भी पढ़ें... Special Train in MP: जबलपुर से पुणे-दानापुर जाना हुआ आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइमिंग