
थानखम्हरिया (नईदुनिया न्यूज)। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में अग्रवाल समाज की आस्था और श्रद्घा के केंद्र अग्रोहा शक्ति पीठ अग्रोहा हिसार हरियाणा में विश्वस्तरीय ऐतिहासिक भव्य आद्य महालक्ष्मी मंदिर का शिलान्यास एवं भूमिपूजन कार्यक्रम 17 जुलाई को होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे। इसमें देश के विभिन्ना प्रांतों से विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है। प्रदेश से ईश्वर प्रसाद अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, आनंद कुमार बेरीवाल आदि अग्रोहा धाम गए हैं।
जिसमें प्रेमचन्द्र गोयल वरिष्ठ प्रचारक , नन्द गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, कपिलदेव अग्रवाल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार, बन्ना गुप्ता कैबिनेट मंत्री झारखंड सरकार, नरेश बंसल राज्यसभा सांसद प्रमुख हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग करेंगे। मंदिर निर्माण देश के विख्यात वास्तु शिल्पीकार सी बी सोमपुरा की देखरेख में किया जाएगा, जिन्होंने लंदन में लक्ष्मीनारायण मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, गुजरात के सोमनाथ मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया है। अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि मंदिर निर्माण भी श्री सोमपुरा की ही देखरेख में कराया जा रहा है।
अग्रवाल समाज की कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण भव्य और ऐतिहासिक होगा। मंदिर में 101 किलो चांदी की मॉ लक्ष्मी जी प्रतिमा सौ किलो चांदी के सिंहासन पर विराजमान होगी साथ ही अष्ठलक्ष्मी जी की चांदी से निर्मित प्रतिमा मंदिर में स्थापित होगी। मंदिर श्री यन्त्र के आकार का होगा जो कि वास्तु विधि अनुसार होगा। मंदिर निर्माण पर लगभग सौ कराड़ रु से अधिक की लागत आयेगी। गोपाल शरण गर्ग ने सभी अग्र बन्धुओं से आह्वान किया है कि देश के दस कराड़ अग्रवालों की आस्था और श्रद्घा के केंद्र कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी की पावन भूमि अग्रोहा शक्ति पीठ में निर्मित होने वाले आद्य महालक्ष्मी मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में पधारकर पुण्य के भागी तथा मंदिर निर्माण के साक्षी बनें। मंदिर निर्माण में देश विदेश के अग्रवाल समाज के उद्योगपति, भामाशाह, दानदाता अपना सहयोग दे रहे हैं। माता आद्य महालक्ष्मी जी का मंदिर दस कराड़ अग्रवाल परिवार की आस्था की एक एक ईंट के दान और सहयोग से बनेगा जो आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में देश के सभी प्रांतों से अग्रवाल समाज के पदाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन की बेमेतरा जिला इकाई के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल ने कहा कि यह मंदिर अग्रवाल समाज सहित सभी भारतीयों को गर्व की अनुभूति करायेगा।