नवागढ़(नईदुनिया न्यूज)। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राम्हण (चतुः सम्प्रदाय) सेवा संघ छत्तीसगढ़ का प्रथम जिला स्तरीय सम्मेलन सरस्वती शिशु मंदिर व राम मंदिर नवागढ़ में रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुदयाल सिंह बंजारे संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल जेके वैष्णव छोटे राजा छुईखदान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छग वैष्णव ब्राम्हण सेवा संघ ने की। अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में प्रज्ञा निर्वाणी जिला पंचायत सदस्य बेमेतरा, तिलक घोष,अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़, रजनीश वैष्णव प्रदेश महासचिव, मनीष वैष्णव प्रदेश उपाध्यक्ष, रूपप्रकाश यादव एल्डरमेन, अमित जैन, वीरेंद्र जायसवाल ।
हितेश वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम में हनुमानजी का पठ पूजन पश्चात राम मंदिर तक वैष्णवजनों द्वारा फेरी निकाली गई। इस दौरान गुरुदयाल सिंह बंजारे ने समाज के भवन के लिए 6.50 लाख की राशि की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ अपने संस्कारों और सेवा भावना से सदा से अन्य समाज का पथ प्रदर्शन करते आ रहा है। भगवान विष्णु के सेवा में अपना सर्वस्व जीवन जीने की परंपरा वैष्णवों की है। छोटे राजा लाल जेके वैष्णव ने बताया कि राजनादगांव के वैष्णव राजा दिग्विजय दासजी ने अपनी 1800 एकड़ की भूमि राजनांदगांव शहर में कालेज और स्टेडियम के लिए दान कर दी। रायपुर के राजकुमार कालेज निर्माण में 80% योगदान राजा दिग्विजय दास का था। त्याग और समाज की सेवा की परंपरा और गृहस्थ रहते हुए वैरागी रहना वैष्णवों की पहचान है। जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि अन्य समाज के लोगों द्वारा दिया जाने वाला सम्मान सिर्फ और सिर्फ कर्मो और संस्कारों की वजह से है अतः अपने आराध्य के पूजन और शाकाहार और अध्यात्म को अपने जीवन की विशिष्टता बनाए। सम्मेलन को डा. सौरभ निर्वाणी, रितेश शर्मा जनपद उपाध्यक्ष नवागढ़, रजनीश वैष्णव ने भी संबोधित किया,
वैष्णव युवक युवती का परिचय एवं भगवताचार्य का विशेष सम्मान किया गया। इस मौके पर अरुण वैष्णव, रज्जू वैष्णव, हवेंद्र वैष्णव जनपद सदस्य , अंकुश वैष्णव, कविता वैष्णव, धन्ना वैष्णव, दिनेश शास्त्री, हेमंत वैष्णव जनपद सदस्य बेरला, गोपी वैष्णव बेमेतरा, संतुष्टि महाराज राघवेंद्र दास वैष्णव, सुमंत वैष्णव, प्रदीप वैष्णव एवं राम मंदिर नवागढ़ के महंत मधु दास का विशेष योगदान रहा। जिला प्रवक्ता अंकुश वैष्णव ने बताया कि अगला सम्मेलन साजा विधानसभा में मई महीने में रखा जाएगा। मोहन दास वैष्णव ने सभा संचालन करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।