नईदुनिया प्रतिनिधि, भिलाई : गुरुवार रात कुम्हारी टोल प्लाज़ा के पास ड्यूटी पर तैनात यातायात विभाग के एएसआई सुशील पांडे पर एक ट्रक ड्राइवर ने हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला गुजरने वाला था और एएसआई पांडे रूट क्लियर करवा रहे थे।
बताया जा रहा है कि एएसआई ने ट्रक को रोका लेकिन ड्राइवर आगे बढ़ गया। कुछ ही देर बाद लौटकर उसने एएसआई पर हमला कर दिया। इस मारपीट में एएसआई के सिर पर गंभीर चोट आई और उन्हें 8 टांके लगाने पड़े।
मौके पर मौजूद जवानों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर कुम्हारी थाने पहुंचाया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई। देर रात एएसआई को रायपुर एम्स रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
भिलाई में दामाद के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सास लीला ठाकुर और साला मुकेश ठाकुर के खिलाफ धारा 115(2),296,3(5),351(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र में हुई।
प्रार्थी संजय लाल ने घटना की लिखित रिपोर्ट मोहन नगर थाना में दर्ज कराया है। जिसके मुताबिक प्रार्थी रोजी मजदूरी का काम करता है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि विवाह के बाद पीछले एक वर्ष से उसकी पत्नी लच्छो ठाकुर उसका घर छोड कर अपने मायके बाम्बे आवास उरला में रहती है कभी कभार एक दो दिन के लिए मेरे घर आती है।
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़...CGMSC ने 1.5 करोड़ रुपये महंगी खरीदी फंगस लगी Paracetamol
प्रार्थी 10 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे अपनी पत्नी लच्छो को लेने अपने ससुराल बाम्बे आवास उरला पहुंचा। प्रार्थी ने अपनी पत्नी को घर चलने कहा। इतना सुनते ही मौके पर मौजूद प्रार्थी की सास और साला उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। सास और साला प्रार्थी की पत्नी को भेजने के लिए तैयार नहीं थे।