पति की एक्सीडेंट में मौत हो गई और पुलिस ने विधवा पत्नी से 5 हजार रुपए ले लिए, शिकायत के बाद सस्पेंड
विनोद कुमार तिवारी(56) निवासी इंदिरा नगर हथखोज 20 दिसंबर 2025 को अपनी पत्नी पुष्पा तिवारी के साथ मोटर साइकिल से ग्राम हसदा भागवत कथा सुनने गए थे। कथा ...और पढ़ें
Publish Date: Tue, 20 Jan 2026 09:21:08 PM (IST)Updated Date: Tue, 20 Jan 2026 09:44:06 PM (IST)
पीडि़तों से पैसे मांगने वाले आरक्षक को किया गया निलंबित।HighLights
- मृतक के स्वजन से पांच हजार रुपये लिए
- जांच के बाद प्रधान आरक्षक निलंबित
- शिकायत पर एसएसपी ने की कार्रवाई
नईदुनिया प्रतिनिधि,भिलाई। सड़क हादसे में जान गंवाने वाले व्यक्ति के स्वजन से पांच हजार रुपये लेने के मामले में दुर्ग एसएसपी ने कार्रवाई की है। मामले में नंदिनी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक 1116 बद्री सिंह भुवाल को एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोपित प्रधान आरक्षक इस मामले में विवेचक था और जांच के दौरान ही मृतक के स्वजन से ही रुपये ले लिया था।
प्रकरण के मुताबिक घटना नंदिनी थाना में हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विनोद कुमार तिवारी(56) निवासी इंदिरा नगर हथखोज 20 दिसंबर 2025 को अपनी पत्नी पुष्पा तिवारी के साथ मोटर साइकिल से ग्राम हसदा भागवत कथा सुनने गए थे। कथा समाप्त होने के बाद दोनों मोटर साइकिल से घर वापस लौट रहे थे।
शाम करीब 6.15 बजे के आसपास बागडूमर क्षेत्र में मेन रोड पर खड़े एक ट्रक डंपर क्रमांक- सीजी-07 बीजी 2280 से उनकी मोटर साइकिल टकरा गई। ट्रक चालक ने वाहन को बिना किसी संकेत के सड़क पर खड़ा किया था। अंधेरा होने के कारण मोटर साइकिल चालक को ट्रक दिखाई नहीं दिया और टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में विनोद कुमार तिवारी के सिर पर गंभीर चोट आई। उन्हें भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान 22 दिसंबर 2025 की रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106(1) और 285 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
इसी दौरान विवेचक प्रधान आरक्षक बद्री सिंह भुवाल ने मृतक के स्वजन से पांच हजार रुपये की मांग कर अपने पास रख लिए। पैसे मांगने की शिकायत एसएसपी विजय अग्रवाल से हुई थी। इसके बाद एसएसपी ने शिकायत की जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर निलंबन कार्रवाई की गई।