
भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने दिसंबर माह में सेवानिवृत्त अधिकारियों का प्रगति भवन में सम्मान किया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि संयंत्र की उपलब्धियों में इन अफसरों का अहम योगदान है। हमें अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सानिध्य में रहकर उनके अनुभवों व मार्गदर्शन का लाभ लेना चाहिए।
प्रगति भवन में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों में सुरेश कुमार दुबे ईडी (पीएंडए), सीजीएम विनय कुमार श्रीवास्तव (ईएमडी), अरविंद कुमार (एमएंडयू), के. राजवीर पारकर (एमएम), जीएम गोपाल चंद वर्मा (राजहरा माइंस), पी अजय बाबू (इन्कास), नीलकमल मंडल (राजहरा माइंस), डीजीएम विलियम जोसेफ (सीसीएस), डा राजेन्द्र प्रसाद देवांगन (टीएसडी), अरविंद कुमार वर्मा (टीएसडी), सीनियर मैनेजर राजीव बेहारी अस्थाना(इन्कास), राकेश धर दीवान (एम.मिल) एवं असिस्टेंट मैनेजर हरजीत बेदी (पर्सनल) आदि शामिल थे।
इन सभी को पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ओए सचिव रेमी थामस एवं अखिलेश मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में ओए उपाध्यक्ष माइंस वेणु गोपाल देवांगन, ओए सेफी नामिनी अजय कुमार, जोनल प्रतिनिधि गगन गोयल, संतोष कुमार सिंह, एसके देवांगन, नोहर सिंह, आरके महाराणा, एमएआर शरीफ, एचएल सोनवानी, पियूष सेन, विजय कुमार देशमुख, अशीष, पीसी राउल, राहुल के पाली, राधाकिशुन, राकेश सिंह ठाकुर, सलीम कुरैशी, अजय कुमार चौरसिया, जेपी शर्मा व एक्स ओए की ओर से दिलीप वर्मा, पाटिल, तूषार सिंह, कृष्णानंद राय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपलब्धियों में यह योगदान
सम्मान समारोह में सेफी चेयरमैन एवं एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा 13 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीतने में इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान रहा है। हमारे सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपने अपने कार्यक्षेत्र के क्षत्रप रहे हैं भविष्य में भी ये अपनी सेवाएं समाज व प्रदेश के विकास में देते रहेंगें। महासचिव परविन्दर सिंह ने सेवानिवृत अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि इन अफसरों ने सेवा में रहकर संयंत्र व सेल को नई उंचाईयो तक पहुंचाने मे उल्लेखनीय योगदान दिया है। सेवानिवृत अधिकारियों ने अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया।