रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कालेज को एक्सीलेंट संस्थान का दर्जा
बुधवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष सरकार ने अटल रैंकिंग आफ इंस्टीट्यूशंस आन इनोवेशन एचीवमेंट की घोषणा की है।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 30 Dec 2021 01:33:32 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Dec 2021 01:33:32 AM (IST)

भिलाई। नवाचार और शोध के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक बार फिर देशभर में शाबाशी मिली है। बुधवार को केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष सरकार ने अटल रैंकिंग आफ इंस्टीट्यूशंस आन इनोवेशन एचीवमेंट की घोषणा की है।
इसमें तकनीकी शिक्षा केटेगरी में प्रदेश के तकनीकी कालेजों के बीच सिर्फ संतोष रूंगटा कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (रूंगटा आर-1) को बैंड एक्सीलेंट श्रेणी में जगह मिली है।
प्रदेश में यह मुकाम सिर्फ रूंगटा आर-1 ग्रुप के इंजीनियरिंग कालेज को दिया गया है। संस्था ने लगातार दूसरी बार यह स्थान हासिल किया है। इस रैंकिंग के लिए देशभर से 1674 संस्थानों ने हिस्सा लिया था। अटल नवाचार उपलब्धि संस्थान रैंकिंग यानी (एआरआइआइए) की रैंक कई तरह पैमानों पर संस्थान को परखने के बाद दी जाती है।
बता दें कि अटल नवाचार मिशन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (एमएचआरडी) की एक पहल है, जिसका मकसद छात्रों और संकायों के बीच नवाचार, स्टार्टअप और उद्यामिता विकास को बढ़ावा देना है।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने बताया कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शोधार्थियों और छात्रों ने कई विशेष रिसर्च की है।
जिन्हें नामी जर्नल्स में पब्लिश भी कराया गया है। रूंगटा बिजनेस इन्क्यूबेटर (रूंबी) ने भी यह दर्जा दिलाने में मदद की है, जिसमें इन्क्यूबेटिज यानी स्टार्टअप के लिए अभी 12 प्रोजेक्ट चल रहे हैं। डीन इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन डा मनोज वर्गीस का इसमें विशेष सहयोग रहा।
इस कामयाबी पर चेयरमैन संतोष रूंगटा ने सराहा। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने देशभर के सभी तकनीकी व गैर तकनीकी कालेजों की नेशनल फ्रेमवर्क रैंकिंग जारी की थी, जिसमें संतोष रूंगटा कालेज आफ फार्मास्युटिकल साइंस ने कीर्तिमान रचा था।