.webp)
नईदुनिया प्रतिनिधि, बीजापुर। देश में कुत्तों के काटने की 'चिंताजनक वृद्धि' के बीच सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश पारित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंड, खेल परिसरों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों से आवारा कुत्तों को हटाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि स्कूल-कॉलेज और अस्पतालों में बाड़ लगाई जाए, ताकि कुत्ते वहां न पहुंच सकें।
कोर्ट ने कहा कि पकड़े गए आवारा कुत्तों को उसी जगह पर वापस नहीं छोड़ा जाएगा। जहां से उन्हें उठाया गया था। उन्हें शेल्टर होम में रखा जाएगा। वहीं, शासकीय शाला में एक डॉगी बच्चों के साथ स्कूल में प्रवेश करता है और बकायादा दरी पर बैठकर बच्चों के साथ स्वर मिलाता है।
Chhattisgarh के इस स्कूल में बच्चों संग स्वर मिलता एक कुत्ता, शिक्षा विभाग बेचैन, देखें वायरल वीडियो pic.twitter.com/ZuxpUb9YvN
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 24, 2025
यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। यह भी जिले भर में चर्चा है कि यह बच्चों के साथ बैठा कुत्ता किस संस्था का है। सूत्रों ने बताया कि यह बीजापुर जिले के भोपालपटनम क्षेत्र के किसी संस्था के होने की संभावना व्यक्त की गई है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं किया जा सकता।
इसे भी पढ़ें... गर्लफ्रेंड की ये तीन आदत लड़कों को हमेशा करती है परेशान, कहीं आप भी तो नहीं दोहरा रही गलती?