बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक माओवादी किया ढेर, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी
Bijapur Maoist Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक माओवादी को ढेर करने में सफलता हासिल की है और उसका शव भी बरामद कर लिया है। जवानों को मौके से कुछ हथियार भी मिले हैं।
Publish Date: Wed, 06 Aug 2025 02:51:02 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Aug 2025 02:51:02 PM (IST)
बीजापुर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक माओवादी किया ढेर (फाइल फोटो)नईदुनिया प्रतिनिधि, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुबह से दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, जहां DRG और STF की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। अब तक एक माओवादी का शव बरामद किया गया है, साथ ही मौके से हथियार भी मिले हैं।
एक से अधिक माओवादी के मारे जाने की आशंका
सुरक्षाबल अब भी जंगल के भीतर मौजूद हैं, अभी भी मुठभेड़ जारी रहने की सूचना है। इस ऑपरेशन को माओवादियों की पुख्ता मौजूदगी की सूचना के बाद लॉन्च किया गया था। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में एक से अधिक माओवादी के मारे जाने की भी संभावना जताई जा रही है।