Train Running Status: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 16 ट्रेनें रहेंगी रद्द जानकारी लेकर करें सफर
समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार करने के लिए ट्रेनें रद्द की जाएंगी।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sat, 02 Sep 2023 09:30:13 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Sep 2023 09:30:13 AM (IST)

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार करने के लिए ट्रेनें रद्द की जाएंगी। रेलवे के अनुसार 03 से 12 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर - गेवरारोड मेमू पैसेंजर स्पेशल , 04 सितंबर से 13 सितंबर तक गेवरारोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड - रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
इसी तरह 09 से 12 सितंबर तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03 सितंबर से 12 सितंबर तक 08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 04 से 13 सितंबर तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और 03 से 12 सितंबर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी नहीं चलेंगी।
इसके अलावा इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी डेमू पैसेंजर स्पेशल, 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन भी रद्द रहेंगी।
वहीं 4 से 13 सितंबर तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल और 3 से 12 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया - वाडसा मेमू पैसेंजर स्पेशल , 08808 वाडसा-चांदाफ़ोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08805 चांदाफ़ोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल और चार से 13 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेंगी।