Bilaspur Railway News: बिना टिकट यात्रा करते 294 पकड़े गए, पांच अवैध वेंडर पर भी कार्रवाई
बिना टिकट यात्रियों के साथ- साथ टीम ने 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में भी जांच की। इस दौरान पेंट्रीकार में कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट, परिचय-पत्र, सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।
Publish Date: Fri, 14 Jun 2024 07:37:55 AM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Jun 2024 07:37:55 AM (IST)
ट्रेन में टिकट जांच करती रेल मंडल की टीम। नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। बिलासपुर- चांपा- भाटापारा सेक्शन व उसलापुर स्टेशन में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जांच टीम ने 294 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। इसके अलावा बिना अनुमति फेरी करते पांच वेंडरों को भी पकड़कर उनके खिलाड़ी कार्रवाई की गई।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन के नेतृत्व में यह जांच चली। टीम में वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य टिकट निरीक्षक व टीटीई स्टाफ भी शामिल थे। इस दौरान बिलासपुर-चांपा-भाटापारा स्टेशनों के मध्य विभिन्न ट्रेन में व बिलासपुर व उसलापुर स्टेशन में टिकट जांच की गई। टिकट चेकिंग के दौरान बिलासपुर स्टेशन में पांच अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए। जिन पर 4090 रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया गया।
इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 378 मामलों से दो लाख 91 हजार 345 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 294 मामले से दो लाख 58 हजार 390 रुपये, अनियमित टिकट के 68 मामले से 31 हजार 355 रुपये तथा बिना बुक लगेज के 16 मामले से 1600 रुपये वसूल किया गया।
बिना टिकट यात्रियों के साथ- साथ टीम ने 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में भी जांच की। इस दौरान पेंट्रीकार में कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल सर्टिफिकेट, परिचय-पत्र, सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता तथा वैधता भी परखी गई। इस दौरान एक वेंडर के पास मेडिकल सर्टिफिकेट व परिचय-पत्र नहीं मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई।