नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर: जिले के सीपत एनटीपीसी में बुधवार की दोपहर एक भयानक हादसा हो गया है। इसमें एक श्रमिक की मौत हो गई और 4 अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी में बायलर के पास मेंटेनेंस के दौरान भारी भरकम कूपर गिर गया। इसमें पांच श्रमिक दब गए। वहां मौजूद श्रमिकों ने किसी तरह भारी कूपर के नीचे दबे श्रमिकों को निकाला। इनमें से दो को सिम्स रेफर किया गया। वहीं, तीन का एनटीपीसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। एक श्रमिक की सिम्स लाते समय रास्ते में मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर सीपत पुलिस की टीम और डीएसपी सिद्धार्थ बघेल मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। यह हादसा कैसे हुआ, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आयी है। हालांकि हादसे के कारणों की जांच जारी है।
डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि सीपत एनटीपीसी में कूपर गिरने से कुछ लोगों के दबने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। तब तक कूपर में दबे पांच लोगों को निकालकर अस्पताल भेज दिया गया था।
पूछताछ में पता चला है बायरल के पास श्रमिक काम कर रहे थे। करीब 25 फीट लंबा उपर प्लेटफार्म पर रखा गया था। अचानक प्लेटफार्म टूटने से नीचे काम कर रहे पांच श्रमिकों के ऊपर कूपर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कूपर हटाकर श्रमिकों को निकाला।
यह भी पढ़ें: पान ठेला वाले भी स्कूल खोल सकते हैं क्या... आखिर क्यों हाई कोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार
एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से तत्काल श्रमिकों को अस्पताल भेजा गया। दो श्रमिक का एनटीपीसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। तीन श्रमिकों को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया। रास्ते में पोड़ी निवासी श्रमिक श्याम साहू की मौत हो गई। उसके शव को सिम्स लाया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रताप कंवर और संत कुमार को अपोलो में भर्ती कराया गया है।