बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन त्योहारी सीजन में अब तक 18 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर 1300 बर्थ उपलब्ध करा चुकी है। इतने अतिरिक्त यात्रियों को प्रतिदिन सफर की सुविधा मिल रही है। कोच नहीं लगने की स्थिति में प्रतीक्षा सूची बढ़ जाती है और यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनी पड़ती है या सफर रद भी करनी पड़ती है। अतिरिक्त कोच की वजह से उन्हें इस तरह की समस्या नहीं आती।
ट्रेनों में स्लीपर के अलावा एस-3 अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं। यात्रियों के बीच इन्हीं कोचों की सबसे ज्यादा मांग रहती है। कुछ ट्रेनों सुविधा नवंबर तक मिलेगी तो कई में अतिरिक्त कोच निकाल लिए गए हैं। आगामी दिनों में जैसे ही अतिरिक्त कोच की आवश्यकता महसूस की जाएगी, वैसे भी आकलन कर अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस में स्लीपर कोच लगाए गए हैं। दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस और अंबिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस में एक नवंबर तक अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलेगी। बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस में तीन नवंबर और बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस एक नवंबर तक अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी।
रेलवे का दावा है कि अब तक जितनी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, उनमें यात्रियों की मांग थी। इन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची भी अधिक थी। रेलवे का यह मानना है कि एक महीने में यानी अक्टूबर में एक साथ अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत दी गई है। अभी भी कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की आवश्यकता है। पर उनमें कोच जोड़ने से पहले आकलन किया जा रहा है। इसमें देखा जा रहा है की किस श्रेणी में यात्रियों द्वारा बुकिंग कर्रा जा रही है। उसके मुताबिक ही अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत दी जाएगी। मालूम हो कि दिसंबर में क्रिसमस पर्व के समय एकाएक ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी। उस समय रेल प्रशासन के द्वारा इस तरह ट्रेनों में कोच लगाए जाएंगे, ताकि यात्रियों को गंतव्य पर पहुंचने में किसी तरह की दिक्कत न हो।