
बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षा समारोह 28 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। मेधावी गुलाबी पगड़ी पहनकर स्वर्ण पदक और उपाधि ग्रहण करेंगे। भारतीय वेशभूषा में छात्राएं कोसे की साड़ी और छात्र कुर्ता पजामा पहने दीक्षा लेंगे। समारोह एक घंटा 15 मिनट का होगा।
समारोह में दीक्षा उद्बोधन मुख्य अतिथि फिजी गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश देंगे। अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल मंच पर होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अरुण साव, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, शहर विधायक शैलेष पांडेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह होंगे। कुलपति आचार्य प्रो.अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी के मार्गदर्शन में समारोह संपन्न् होगा।
इस साल विश्वविद्यालय अंग्रेजी व गणित विषय में दो पीएचडी की उपाधि प्रदान करेगा। इसके अलावा दो विभूतियों को मानद उपाधि से विभूषित किया जाएगा। इनमें फिजी गणराज्य के उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश एवं पाणिनीय शोध संस्थान की संचालिका संस्कृत की विद्वान डा. पुष्पा दीक्षित शामिल हैं। 51 स्वर्ण पदक व 215 मेधावियों को उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि समारोह के एक दिन पूर्व इसका रिहर्सल भी किया गया।
मंच से 67 हजार डिग्री की घोषणा
मंच से स्नातक के 52 हजार 623 और स्नातकोत्तर के 14 हजार 452 छात्रों के डिग्री की घोषणा की जाएगी। 61 मेधावियों को 27 दानदाताओं द्वारा स्वणर््ा पदक दिए जाएंगे। सबसे ज्यादा एलएलबी की संतोषी देवांगन को छह स्वर्ण पदक मिलेंगे। इसके अलावा बीएससी के लक्ष्मी नारायण तिवारी को चार, कामर्स की संस्कृति सिंह ठाकुर को भी चार स्वर्ण पदक मिलेंगे। बीए के मिथिलेश कुमार पैकरा को तीन, एमए हिंदी की सिंपल शर्मा को तीन, एमएससी रसायनशास्त्र के अभ्युदय नामदेव को तीन स्वर्ण पदक मिलेंगे। इसके अलावा 215 छात्र-छात्राओं को मंच पर उपाधि प्रदान किया जाएगा।
बेटियों को मिलेंगे सर्वाधिक पदक
अटल विश्वविद्यालय इस दीक्षा समारोह को खास बनाने हरसंभव तैयारी में जुट गया है। 20 अधिकारी, 35 प्राध्यापक और 40 से अधिक कर्मचारी और 100 एनसीसी व एनएसएस स्वयंसेवक मोर्चा संभालेंगे। 25 सुरक्षा गार्ड भी तैनात रहेंगे। डेढ़ घंटे का प्रोटोकाल होगा। विश्वविद्यालय के सभागार में 700 मेहमान हिस्सा लेंगे। चतुर्थ तल पर अतिथि और स्वर्ण पदक और उपाधि प्राप्त करने वाले मेधावी हिस्सा लेंगे। तृतीय तल पर अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था होगी। डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से अभिभावक अपने बच्चों को पदक व उपाधि प्राप्त करते देख सकेंगे। 36 बेटियां स्वर्ण पदक व उपाधि के साथ सामने होंगी।
सांस्कृतिक संध्या व सम्मान
दीक्षा समारोह के बाद शाम पांच बजे लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में सांस्कृतिक संध्या व सम्मान कार्यक्रम होगा। इसमें फिजी गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त कमलेश शशि प्रकाश का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अध्यक्षता महापौर रामशरण यादव करेंगे। इस सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्य रूप से कविता पाठ होगा। संभागायुक्त डा.संजय अलंग, कुलपति आचार्य प्रो.अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, रामकुमार तिवारी अध्यक्ष श्रीकांत वर्मा शोध पीठ, सतीश जायसवाल वरिष्ठ साहित्यकार, श्रुति प्रभला शास्त्रीय गायिका बिलासपुर होंगी।
सीएमडी के छात्र होंगे सम्मानित
सीएम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा प्रियांशा मिश्रा सत्र 2021-22 में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग में 93.32 प्रतिशत लेकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रवीण्य सूची में अपना प्रथम स्थान प्राप्त किया है। समारोह में डबल स्वर्ण पदक के साथ सम्मानित होंगी। प्रियांशा वर्तमान में दिल्ली नोएडा के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल में एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। वे अशोक मिश्रा और शशि मिश्रा की सुपुत्री हैं।