दो दिन भोपाल पैसेंजर कटनी तक चलेगी, 14 को रहेगी रद
0 जबलपुर मंडल में सब- वे व एफओबी गर्डर लांचिंग का होगा कार्य बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के करहीया भैदेली - बनदकपुर सेक ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 07 Feb 2020 06:06:14 AM (IST)Updated Date: Fri, 07 Feb 2020 06:06:14 AM (IST)
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के करहीया भैदेली-बनदकपुर सेक्शन में समपार फाटक पर सीमित ऊंचाई के सब-वे निर्माण कार्य एवं कटनी-बीना सेक्शन के सलाईया स्टेशन में फुट ओवरब्रिज में गर्डर लांचिंग को पूरा करने के लिए ब्लॉक लिया गया है।
इसके चलते नौ एवं 12 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली 18236 बिलासपुर - भोपाल पैसेंजर सह एक्सप्रेस कटनी मुरवारा स्टेशन में समाप्त होगी। दूसरे दिन 10 एवं 13 फरवरी को भोपाल की जगह 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर सह एक्सप्रेस कटनी मुरवारा स्टेशन से बिलासपुर के लिए छूटेगी। यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा मुरवारा - भोपाल - कटनी मुरवारा के मध्य नहीं मिलेगी। साथ ही रैक अनुपलब्धता के कारण 14 फरवरी को भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर सह एक्सप्रेस रद रहेगी।