बिलासपुर: ट्रेन में लावारिस मिले बैग से मिला नकद और सामान
आरपीएफ ने यात्री को सुरक्षित लौटाया, नर्मदा एक्सप्रेस का मामला,अनूपपुर स्टेशन में उतरते समय हड़बड़ी में ट्रेन पर ही भूल गए थे बैग,रेलवे सुरक्षा बल की वजह से यात्रियों के कीमती सामान गुम होने या चोरी होने से बच जा रहा है।
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sat, 17 Dec 2022 01:09:18 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Dec 2022 01:09:18 PM (IST)

बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल की वजह से यात्रियों के कीमती सामान गुम होने या चोरी होने से बच जा रहा है। 18233 नर्मदा एक्सप्रेस में यही हुआ।बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म सात में आगमन पर आन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षक अमित कुमार को पीर कोच की जांच की। इस दौरान एक पर्पल रंग का ट्राली बैग लावारिस हालत मे रखा मिला है।जिसके बारे में आसपास यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी उसे अपना होना नही बताया। तब ट्राली बैग को लाकर आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर में लाया गया।
उपस्थित गवाहों के समक्ष बैग को खोलकर देखा तो उसमे कुछ लिफाफे मिले, जिनमे दिए नाम सतपाल सिंह अरोरा एवं मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर बोले कि उनकी बहू का भाई प्रिंस बग्गा मोबा. शादी मे हमारे यहां अनुपपुर आये थे। उनका एक बैग ट्रेन नंबर 18233 मे छूट गया है तब उन्हे बोला गया कि पोस्ट बिलासपुर से अपना बैग प्राप्त कर सकते हैं। दूसरे दिन उनके परिचित आर्दश सिंह राजपूत निवासी देवेन्द्र नगर सरकंडा पोस्ट पहुंचे। पोस्ट में आकर उन्होंने बताया कि उनका दोस्त प्रिंस बग्गा निवासी विश्रामपुर भोपाल से अनुपपुर तक नर्मदा एक्सप्रेस में एस-3 व 18 में यात्रा कर रहे थे।
अनुपपुर मे उतरते समय भूलवश अपना सामान उतारना भूल गये थे। बैग में कपड़े एवं कुछ लिफाफों में आठ हजार 800 रुपये थे। ट्राली बैग दिखाकर पहचान कराई गई एवं संतुष्टि होने पर सभी कागजी कार्रवाई पूर्ण ट्राली बैग व उसमे रखे सभी सामन तथा लिफाफों में रखे रुपये को सही सलामत यात्री के स्वजन को सुपुर्द किया गया। सभी सामानों की कीमत 20 हजार रुपये है।