
बिलासपुर। Bilaspur Municipal Corporation News: सरकंडा के जोरापारा मुख्य मार्ग में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। मौजूदा स्थिति में सड़क का बेस बनाया जा रहा है। लेकिन काम में लापरवाही करने की वजह से खोदाई के दौरान कई स्थानों पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी वजह से क्षेत्र के दर्जनों घरों में पानी सप्लाई बाधित है। जोरापारा के अंदरुनी सड़क का निर्माण कार्य पिछले तीन दिनों से चल रहा है। जिस दिन से निर्माण कार्य शुरू हुआ है, आसपास के रहवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खोदाई के दौरान रोजाना पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। ऐसे में रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ में बह रहा है और इसकी वजह से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में मोहल्लेवासियों ने सड़क निर्माण करने वालों को सही तरीके से काम करने की हिदायत दी। लेकिन इसके बाद भी खोदाई के दौरान पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त करने का सिलसिला जारी है। गुरुवार की शाम भी खोदाई के दौरान भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त कर दी गई। इसकी वजह से सड़क किनारों के दर्जनों घर में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। शुक्रवार की सुबह भी इन घरों में पानी नहीं आ पाया है। हालांकि सड़क ठेकेदार ने जल्द से जल्द मरम्मत कराने की बात कही है। लेकिन इसके बाद भी मरम्मत का काम पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में रहवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने झीरम घाटी जांच आयोग गठन को हाई कोर्ट में दी चुनौती
आसपास के घरों से ला रहे पानी
सड़क निर्माण की वजह से निगम की पानी सप्लाई बाधित है। ऐसे में जिन घरों में बोर है, वहां ही पानी की व्यवस्था हो पा रही है। ऐसे में मोहल्लेवासियों को दूसरे के घरों से पानी लाकर पेयजल की व्यवस्था करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। इसकी जानकारी नगर निगम को भी दी गई है