
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
लॉकडाउन के बीच देशभर में यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद है। स्पेशल ट्रेनें पटरी पर दौड़ रही हैं। बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में सफर के लिए गुरुवार को लंबी कतार लगी रही। दो घंटे पहले ही यात्री जोनल स्टेशन पहुंच गए थे। यात्रियों ने कहा कि कोरोना महामारी के बीच यह सफर यादगार रहेगा।
राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार की दोपहर 2.40 बजे प्लेटफार्म नंबर सात से छुट्टी। ट्रेन छूटने से पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा यात्रियों की जांच की गई। यात्रियों को स्टेशन में साईं मंदिर के पास पार्सल आफिस के गेट से प्रवेश दिया गया। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता(कार्य) उत्तर के कार्यालय के पास स्थित जीरो गेट में यात्री दो घंटे पहले ही पहुंच गए थे। असुविधा न हो इसके लिए वाणिज्य विभाग के कर्मचारी डटे हुए थे। इन दोनों प्रवेश द्वार से यात्रियों को फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क के साथ टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा टिकट चेकिंग के बाद स्टेशन में प्रवेश दिया गया। स्वास्थ्य परीक्षण काउंटरों में सभी 271 यात्रियों का बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिंग व अन्य परीक्षण किया गया। ट्रेन में चढ़ने से पहले यात्रियों ने कहा कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम को लेकर अच्छी व्यवस्था की है। उम्मीद है दिल्ली में भी इसी तरह की व्यवस्था होगी। जांच पड़ताल में सबकुछ ठीक होने पर चिंता खत्म हो जाती है।
बैग में मास्क व सैनिटाइजर
सफर के लिए निकले अधिकांश यात्रियों के पास अलग से बैग थे जिसमें मास्क, सैनिटाइजर सहित हैंड ग्लब्स और दवाइयां भी थीं। पानी के बड़े बॉटल और टीशू पेपर तक रखे हुए थे। रेल अधिकारियों ने कहा कि राजधानी से देशभर के लिए 15 राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। बिलासपुर जोन में भी गाडी संख्या 02442-02441 नई दिल्ली-बिलासपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी शामिल है। इस गाड़ी का परिचालन नई दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार व शनिवार तथा बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को हो रहा है।