
बिलासपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बिरनपुर गांव में शनिवार को विशेष समुदाय के लोगों द्वारा भुवनेश्वर साहू नाम के युवक की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का एलान किया है। इसका भाजपा व विभिन्न् हिंदू संगठनों ने समर्थन किया है। शहर में भी इसका असर रहेगा, जिसे देखते हुए पुलिस ने विशेष तैयारी की है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। वहीं किसी भी तरह के विवाद की स्थिति से निपटने की तैयारी का दावा भी किया गया है।
छत्तीसगढ़ बंद के दौरान सोमवार को जिलेभर के हिंदू संगठन के कार्यकर्ता रैली निकालने की तैयारी में हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। कार्यकर्ताओं को किसी के साथ विवाद की स्थिति निर्मित होने नहीं देंगे। एक दिन पहले ही बिलासपुर पुलिस विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। सुबह से बंद का असर रहेगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद रहेगा। एसपी संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए हैं।
विभिन्न संगठनों के बीच जमकर चर्चा हो रही है। इंटरनेट मीडिया में घटना के विरोध में कई प्रकार की प्रतिक्रिया आ रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ बंद को लेकर जमकर प्रचार-प्रचार किया जा रहा है। वाट्सएप ग्रुप, फेसबुक समेत अन्य इंटरनेट माध्यम में बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही है। अपराधिक घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। बंद को लेकर पूरे प्रदेशभर में अलग-अलग जिला व ब्लाक में बैठकें भी हुई हैं।
इस घटना को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता रविवार की शाम 5.30 बजे सत्यम चौक के पास एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की रक्षा करने में छत्तीसगढ़ सरकार नाकाम हो गई है। इसीलिए सत्यम चौक पर राज्य सरकार व राज्य गृह मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।