Bilaspur Weather : मौसम की मार से बच्चे, बुजुर्गों के साथ युवा भी बीमार, अस्पतालों में भीड़
Bilaspur Weather सरकारी अस्पताल की ओपीडी में भीड़ होने की वजह से कुछ मरीजों को निजी अस्पतालों का भी रूख करना पड़ा। ...और पढ़ें
By Himanshu SharmaEdited By: Himanshu Sharma
Publish Date: Thu, 02 Jan 2020 12:32:19 PM (IST)Updated Date: Thu, 02 Jan 2020 01:13:15 PM (IST)
मौसम की मार ने बच्चे, बुजुर्गों से लेकर जवानों तक को पहुंचाया अस्पताल।बिलासपुर। बारिश के साथ कड़ाके की ठंड ने बीमारी के हालात पैदा कर दिए हैं। मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से बच्चों और बुजुर्गों सहित युवाओं को भी बीमारियों ने अपनी चपेट में ले लिया है। सर्दी-जुकाम के साथ बुखार और कोल्ड डायरिया जैसी बीमारियों लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। इस वजह से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ नजर आ रही है। जिला अस्पताल और सिम्स में बीते कुछ दिनों तक ठंड का शिकार होकर बच्चे और बुड्डे पहुंच रहे थे, वहीं अब युवा भी ठंड के चपेट में आने लगे हैं। गुरूवार की सुबह से ही दोनों अस्पताल में ठंड की चपेट में आने वालों की भीड़ रही।
चाइल्ड ओपीडी के साथ मेडिसिन ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी रही। ज्यादातर लोग कफ, श्वास फुलने, सर्दी-खांसी से पीड़ित हो रहे हैं। गुस्र्वार की सुबह साढ़े 11 बजे तक सिम्स में 250 तो जिला अस्पता में 100 से ज्यादा लोग ठंड के चपेट में आकर उपचार करवाने के लिए पहुंच चुके हैं। वहीं सरकारी अस्पताल की ओपीडी में भीड़ होने की वजह से कुछ मरीजों को निजी अस्पतालों का भी रूख करना पड़ा।
शहरी क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल रही संजीवनी की सेवा
नए साल एक जनवरी से संजीवनी एक्सप्रेस 108 का ठेका बदल गया है। प्रदेश स्तर पर अब जय अंबे ट्रेव्लस इसका संचालन कर रही है, लेकिन अभी तक इनकी नई गाड़िया नहीं आ पाई हैं। ऐसे में संजीवनी की सेवा की हालत खराब हो गई है।
बिलासपुर शहरी क्षेत्र में चलनी वाली छह संजीवनी एक्सप्रेस में से पांच संजीवनी का संचालन बंद हो चुका है। इसके बाद भी गाड़िया उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को संजीवनी एक्सप्रेस की सुविधा नहीं मिल पा रही है।